राजनांदगांव

कलेक्टर के कड़े रूख के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग
12-Jan-2022 2:25 PM
कलेक्टर के कड़े रूख के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग

जमाखोरों के खिलाफ समूचे जिले में जांच और कार्रवाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
कोरोना के तीसरी लहर  के दौरान जमाखोर व्यापारियों पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के कड़े रूख के बाद खाद्य विभाग हरकत में आ गया है। खाद्य विभाग की अलग-अलग टीमें समूचे जिले में बड़े से लेकर मझोले व्यापारियों के दुकानों में दबिश देकर सामानों    के दामों को लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है। कलेक्टर सिन्हा ने खाद्य अफसरों को हर छोटे-बड़े सामानों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

इधर कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर खाद्य एवं अन्य सामग्री के कालाबाजारी और जमाखोरी के नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित कर दुकानों में लगातार छापामार की कार्रवाई की जा रही है। खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर एवं गठित टीम द्वारा गुड़ाखू लाइन स्थित दुकानों में आकस्मिक दबिश देकर जांच की कार्रवाई की गई। साथ ही उपभोक्ता से अधिक मूल्य के बारे में जानकारी ली गई।

कलेक्टर सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले दुकानों पर लगातार छापामार की कार्रवाई करें, जिन दुकानों में कालाबाजारी और जमाखोरी पाई जाएगी उन दुकानों को सील कर एफआईआर की कार्रवाई करें। ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायत पर इसके नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित किया गया है। जिसके द्वारा लगातार जांच की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news