राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार में हो रहा गांवों का विकास
12-Jan-2022 3:52 PM
कांग्रेस सरकार में हो रहा गांवों का विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही गांवों में विकास कार्य होने शुरू हो गए है। इसी के तहत ग्राम पंचायत के रानीतराई के आश्रित ग्राम आलीखूूंटा में विगत दिनों क्षेत्रीय जनपद सदस्य रौशनी देवी वैष्णव के निधि से 2 लाख रुपए का नाली निर्माण की स्वीकृति दी। भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि अंगेश्वर देशमुख शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री देशमुख और वैष्णव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इससे पहले कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं को हमने खो दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सतर्क व सावधानी  रखें। उन्होंने राजेन्द्र साहू एवं पंचों की मांग पर वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपए की नाली निमाण कार्य ग्राम पंचायत रानीतराई के कार्य आंगनबाड़ी से लेकर उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई को स्वीकृति प्रदान करने की बात अगले वित्तीय वर्ष में की है।

इस दौरान सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर योगेन्द्र वैष्णव, बबलु सेन,  राजेन्द्र साहू, जितेंद्र सर्वा, कृतलाल पटेल, ओमप्रकाश साहू, थानवार साहू, दुर्योधन साहू, हरि गायकवाड़, अशोक साहू, मानसिंह साहू, चंदन साहू, शोभाराम साहू, रेणुका साहू, ललिता साहू, धनेश्वरी साहू, नरेंद्र साहू, राजेन्द्र साहू, सविता सोनवानी, अनिता यादव, संतोषी साहू,  चिमन साहू व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news