राजनांदगांव

रवि अध्यक्ष, अतुल सचिव और प्रतीक को कोषाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी
12-Jan-2022 5:52 PM
रवि अध्यक्ष, अतुल सचिव और प्रतीक को कोषाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

राजनांदगांव होटल एवं रेस्टोरेंट कैफे एसो. गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जनवरी। होटल एवं रेस्टोरेंट कैफे के संचालकों की बैठक मंगलवार को होटल राज इम्पीरियल में संपन्न हुई। इसमें लगभग 25 संचालक शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की तरह राजनांदगांव में भी होटल एवं रेस्टोरेंट कैफे एसोसिएशन का गठन किया जाए, ताकि होटल रेस्टोरेंट कैफे के संचालन से संबंधित कार्य सुचारू रूप से चल सके। इसी को ध्यान में रखते सर्वसम्मति से होटल अवाना के संचालक रवि सिंग बग्गा को अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी पंख रेस्टोरेंट के संचालक अतुल रायचा को दी गई। इसके अलावा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी होटल पंचशील के संचालक प्रतीक कांकरिया को सौंपी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि होटल या रेस्टोरेंट कैफे संचालक एसोसिएशन में सदस्य बनना चाहते हैं, उनका स्वागत है। बैठक में राज एम्पीरियल के संचालक रोशन भाटिया, होटल रेलिस के जय बग्गा, होटल गुजरात के शिव ठक्कर, होटल ब्लू डायमंड के शैबी बग्गा, होटल अमोरा के संचालक अंकित दुआ, होटल मयूर के अक्षय रायचा, होटल अवाना के रवि बग्गा, होटल पंचशील के प्रतीक कांकरिया, सबरस रेस्टोरेंट के दीपक अरोरा, एबीस ग्रीन के वैभव गोयल, ग्रीन कैफे के राहुल तिवारी, होटल अनंत पैलेस के सोनू भाटिया और जलाराम रेस्टोरेंट के तिलक भोजनी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news