राजनांदगांव

स्माल एक्शन टीम के निशाने पर था आदिवासी युवक
13-Jan-2022 3:14 PM
स्माल एक्शन टीम के निशाने पर था आदिवासी युवक

मदनवाड़ा क्षेत्र में नक्सल हत्या के पीछे स्माल एक्शन टीम के हाथ होने की आशंका

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
मदनवाड़ा क्षेत्र के कलवर के एक आदिवासी ग्रामीण की नक्सल हत्या के पीछे पुलिस को प्रारंभिक जांच में नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम की भूमिका होने की जानकारी मिल रही है। कलवर के रामजी गोंड की बुधवार देर शाम को नक्सलियों द्वारा गला दबाकर हत्या करने की खबर सामने आई। मंगलवार रात को नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर लिया था। अगुवा करने के बाद बुधवार शाम को कांकेर बार्डर पर स्थित मुड़पार मार्ग में ग्रामीण का शव मिला। ग्रामीण के शव के पास से नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चा भी बरामद किया गया है।

राजनंादगांव-कांकेर बार्डर कमेटी द्वारा लिखे गए परचे में मुखबिरी के शक पर हत्या करने का जिक्र है। इधर ग्रामीण की हत्या के बाद प्रारंभिक जांच में स्माल एक्शन टीम की भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिला है।

सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्माल एक्शन टीम में शामिल नए लोग रामजी की पतासाजी कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने भी पुलिस को दिए जानकारी में बताया है कि कुछ दिन पूर्व कुछ नए लोग उसके पति के संबंध में पूछताछ के लिए घर पहुंचे थे। मृतक की पत्नी का दावा है कि नए लोगों को वह पहचानती नहीं है। उसके बयान को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस स्माल एक्शन टीम के मौजूदगी के प्रमाण और साक्ष्य जुटाने के लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में मदनवाड़ा थाना प्रभारी सुरेन्द्र नेताम ने छत्तीसगढ़ को बताया कि ग्रामीण की हत्या के बाद तथ्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस हाईअलर्ट होकर इलाके में गश्त कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news