राजनांदगांव

नक्सली बनकर लूट करने घर घुसे 8वीं बटालियन का जवान और चार साथी पकड़ाए
13-Jan-2022 5:56 PM
नक्सली बनकर लूट करने घर घुसे 8वीं बटालियन का जवान और चार साथी पकड़ाए

कांकेर के गुरदाटोला गांव में घेराबंदी कर ग्रामीणों ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
राजनांदगांव स्थित 8वीं बटालियन का एक जवान अपने 4 साथियों के साथ कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से गांव में उस वक्त ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जब सभी नकली नक्सली बनकर लूट के इरादे से घर में दाखिल हुए। लूटपाट करने की नियत से सभी ने खुद को नक्सली बताकर घरवालों से डेढ़ लाख रुपए की मांग की। उनकी हरकत को देखकर  घर के लोगों को शंका हुई और विरोध कर ग्रामीणों की मदद से सभी को पकड़ लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं बटालियन के जितेन्द्र कुमार अपने 4 साथी संतोष गुप्ता, शिवा ठाकुर, सेवराम जाड़े और प्रवीण तारन के साथ कोड़ेकुर्से क्षेत्र के गुरदाटोला स्थित चमरू कवाची के घर 10 जनवरी की रात घुस गए। एक नकली बंदूक के साथ चाकू और तलवार से लैस होकर सभी ने ग्रामीण से नक्सली के रूप में अपना परिचय दिया और उनसे रकम की मांग की। उनके हावभाव को देखकर चमरू कवाची और उसके भाई को शक हुआ और दोनों सभी से लडऩे भिड़ गए। घर में शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सभी को पकड़ लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं बटालियन का जितेन्द्र रामटेके करीब 3 माह से बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित है। स्थानीय बटालियन के मुख्यालय से उसकी तैनाती बस्तर में स्थित कंपनी में की गई थी। उसने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।

मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र बालोद जिले का रहने वाला है और उसने अपने साथियों शिव ठाकुर बालोद, संतोष गुप्ता राजनंादगांव और उईकाटोला के सेवराम जाड़े और प्रवीण तारन के साथ डकैती करने की योजना बनाई। डकैती के लिए पहुंचे सभी को ग्रामीणों ने अपनी साहस से धर लिया। 8वीं बटालियन के कमांडेंट एसआर सलाम ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि आरक्षक जितेन्द्र रामटेके लंबे समय से बिना बताए अनुपस्थित है। घटना में उसकी संलिप्तता को लेकर जानकारी ली जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news