राजनांदगांव

चुस्ती पर इनाम तो लापरवाह आरक्षक निलंबित
16-Jan-2022 12:45 PM
चुस्ती पर इनाम तो लापरवाह आरक्षक निलंबित

कप्तान संतोष सिंह की चिखली-सुरगी पुलिस चौकी में धमक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
जिले के नए पुलिस कप्तान संतोष सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद ढीले पुलिसिंग को लेकर बेहद गंभीर हैं। पुलिस कप्तान सिंह ने शहर के चिखली और ग्रामीण इलाके के सुरगी पुलिस चौकी में देर रात को धमकते हुए पुलिस जवानों की ड्यूटी करने के तौर-तरीके से प्रत्यक्ष रूप से वाकिफ हुए। दोनों ही पुलिस चौकी में दो आरक्षक को सोते हुए देखकर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश थमा दिया।

दरअसल चिखली पुलिस चौकी में सीएसपी गौरव राय के साथ पहुंचे एसपी ने आरक्षक वीरेन्द्र यादव को ड्यूटी के दौरान गहरी निंद्रा में पाया। इसके बाद वह सुरगी पुलिस चौकी के जवान राजाराम यादव को भी सोते हुए देखा। एसपी ने दोनों पुलिस चौकी के लापरवाह आरक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं सोमनी पुलिस थाना में पहुंचे एसपी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते दो जवान सुनील गावड़े और मुकेश यादव की कार्यप्रणाली से खुश हुए। दोनों की चुस्ती को देखकर एसपी ने 500-500 रुपए का इनाम दिया। शहर और देहात पुलिस को परखने के लिए एसपी संतोष सिंह ने एक तरह से औचक निरीक्षक के जरिये महकमें को साफ  संदेश दिया है कि उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं ढुलमुल कार्यप्रणाली पर दंड भी मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news