रायपुर

दवा निगम में तीन डॉ.विधायकों की नियुक्ति, प्रीतम राम होंगे अध्यक्ष
16-Jan-2022 5:37 PM
दवा निगम में तीन डॉ.विधायकों की नियुक्ति, प्रीतम राम होंगे अध्यक्ष

डेढ़ हजार करोड़ का है निगम का बजट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। प्रदेश के सरकारी अस्पताल और क्लिनिक के लिए दवा, उपकरण, मशीन आदि की खरीदी अब विधायकों वाला मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन( दवा निगम) करेगा।

 2012 में गठित कार्पोरेशन हर साल पांच सौ करोड़ की दवा- उपकरणों की खरीदी करता है और प्रदेश में प्राथमिक, सामुदायिक और उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण भी निगम के ही जिम्मे है। इसमें निगम के पास  करीब एक हजार करोड़ का बजट है।

 राज्य सरकार ने शनिवार को कार्पोरेशन के संचालक मंडल का नये सिरे से गठन किया है। कार्पोरेशन में अब तक आईएएस अधिकारी ही अध्यक्ष और प्रबंध संचालक के तौर पर सर्वेसर्वा होते थे। अब सरकार ने विधानसभा के जरिए इसके प्रावधान में बदलाव कर यह राजनीतिक नियुक्तियों की है। कार्पोरेशन को दोहरे  लाभ के पद  से बाहर किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक प्रोफेशनली तीन डाक्टरों को संचालक  बनाया गया है।

लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम को मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन  अध्यक्ष होंगे। अब तक अध्यक्ष रहे स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अथवा सचिव केवल संचालक बनकर बोर्ड में रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले डॉ. राम मेडिकल प्रेक्टिशनर रहे हैं। वे खंड चिकित्सा अधिकारी रहे। उनकी  साख अच्छी है। इनके अलावा विधायक डॉ. विनय जायसवाल, डॉ. केके ध्रुव, और नीलाभ दुबे भी संचालक होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news