राजनांदगांव

उच्च स्तरीय पुल निर्माण से मिलेगा 3 दर्जन गांवों को लाभ
19-Jan-2022 2:40 PM
उच्च स्तरीय पुल निर्माण से मिलेगा 3 दर्जन गांवों को लाभ

विधायक मंडावी ने किया साढ़े 12 करोड़ के पुल निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 19 जनवरी।
विचारपुर से दोडक़े के मध्य शिवनाथ नदी में साढ़े 12 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। सोमवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने किया। इस पुल निर्माण की मंजूरी मिलने व कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक मंडावी का जोशीला स्वागत किया।

विधायक मंडावी ने सोमवार को 12 करोड़ 50 लाख की लागत से शिवनाथ नदी में दोढक़े से विचारपुर के मध्य उच्च स्तरीय  पुल निर्माण के लिए आधारशिला रखी। इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, नारद सिंह, चंद्रप्रकाष दखने, सुकलाल निषाद, सरपंच हेमलता ठाकुर, युकांध्यक्ष मनीष बसंोड, लोकदीप बोरकर, हरदीप छाबडा, रियाज खान, स्मिता मंडावी, दुलार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे। विधायक मंडावी ने शिवनाथ नदी के किनारे दोनों दिशाओं में विचारपुर व दोढक़े में भूमिपूजन किया।

पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के तीन दर्जन गांव की आबादी को लाभ मिलेगा। पुल निर्माण से ब्लॉक के दोढके, कुदुरघोडा, सलोनी, चमरूटोला, चोरपानी, जाडेटोला, हरेखापायली, परसाटोला, कातुलवाही, दुर्रेटोला, पीपरखार, गौलीटोला, परसाटोला, खुर्सीटिकुल, बिहरीकला, मुडपार, विचारपुर, ठाकुरबांधा, मिरचे, मरारटोला, डुमरघुचा, टाटेकसा, केषाल, खैरीपांगरी, चिल्हाटी, कोरचाटोला, दक्कोटोला, मरारटोला सहित पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र सीमा के दर्जनभर से अधिक गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।

 नाव से शिवनाथ को पार कर ग्रामीणों से मिले विधायक
सोमवार को विधायक मंडावी ने दोढक़े में भूमिपूजन  करने के बाद बांस से बने नाव से शिवनाथ नदी को पार कर दूसरे किनारे विचारपुर में भी भूमिपूजन किया और कार्यक्रम में शामिल होते ग्रामीणों से मुलाकात की।

आपके सभी काम होंगे
पूरे : मंडावी
भूमिपूजन के दौरान विधायक श्री मंडावी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश है तो भरोसा रखें, आपके सभी काम पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव, गरीब, किसान, मजदूर एवं आमजनता की पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किए गए हर वायदे को पूर्ण किया है। विधायक ने कांग्रेस सरकार की तीन साल की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखते भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने भाजपा को व्यापारियों व पूंजीपतियों की पार्टी बताते आरोप लगाया कि 15 साल छग में सरकार में रहने के बाद भी भाजपा की पिछली सरकार ने विचारपुर-दोढक़े में पुल निर्माण नहीं किया। श्री मंडावी ने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार को मात्र तीन साल ही हुए हैं, धीरे-धीरे हम हर समस्याओं का निराकरण व मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news