राजनांदगांव

बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता
21-Jan-2022 4:30 PM
बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता बदलते गांव में सफल पंचायत की भूमिका या अच्छे समाज के निर्माण में ग्रामीण युवाओं की भूमिका जैसे विषय पर आधारित होगी।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कूल एवं संकुल स्तर पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का चयन कर विकासखंडस्तर पर प्रतियोगिता कराया जाएगा। विकासखंड के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर ई-मेल से प्रेषित करेंगे। जिसमें चित्रकला के 3 व निबंध प्रतियोगिता के 3 प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की फोटो स्कैन कर ई-मेल पर भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगी छात्र-छात्राएं स्वयं भी ई-मेल भेज सकते हैं। विकासखंड से प्रत्येक विधा के लिए 3-3 छात्र-छात्राओं की चयनित सूची जारी कर जिला स्तर पर शामिल होंगे। विकासखण्ड स्तर पर 22 जनवरी तक चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन कर जिला कार्यालय के ई-मेल आईडी स्रद्यद्वह्म्द्भठ्ठञ्च4ड्डद्धशश.ष्शद्व पर प्रेषित करें। 24 जनवरी 2022 को जिला कार्यालय में समिति द्वारा प्रत्येक विधा के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा और जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते कार्यक्रम संपन्न होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news