दुर्ग

परिवहन मंत्री अकबर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
27-Jan-2022 4:01 PM
परिवहन मंत्री अकबर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस समारोह दुर्ग जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मोहम्मद अकबर ने दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग जिले के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े।

मुख्य अतिथि मंत्री मोहम्मद अकबर, ने ध्वजारोहरण पश्चात समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी ओपी पाल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी बद्रीनारायण मीणा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिशनर  महादेव कावरे ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय केे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा ने कार्यलय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक संचालक आर नटेश, सहायक संचालक  प्रदीप सिंह कंवर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हेमलाल प्रभाकार, छाया चित्रकार शशांक ठाकुर, कनक कोमरा, दिनेश साहू, हेमलता साहू, एशवर्यालता साहू, भोलाराम यादव, हिमेश ठाकुर, नरेश कुमार ठाकुर, संजय कुमार वर्मा, हेमराव गजभिये उपस्थित थे।

कर्मचारियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर आज दुर्ग कृषि उपज मंडी में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू ने ध्वजारोहण किया व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंडी के वरिष्ठ कर्मचारियों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा देश का गणतंत्र व संविधान इतनी आसानी से नहीं मिला, इसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने समर्पण, त्याग और बलिदान दीया तब जाकर देश को आजादी मिली और देश का संविधान बना। आज हमको देश के स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान व आजादी के मूल्यों को समझना बहुत आवश्यक है ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ कर्मचारियों में मंडी निरीक्षक  गोकुल प्रसाद चंद्राकर, बसंत कुमार ठाकुर उप निरीक्षक कृष्णा प्रसाद साहू लेखापाल यशवंत कुमार रात्रे सहायक ग्रेड 3 रविशंकर श्रीवास्तव, लाल सिंह साहू सहायक ग्रेड 2 मेघराज चंद्राकर को अध्यक्ष अश्वनी साहू व मंडी सचिव एसबी मित्रा ने शाल व श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंडी के समस्त कर्मचारियों सहित प्रफुल्ल तिवारी, राहुल तिवारी, सोनू राजपूत,एनआर मानकर,नासिर खोखर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news