रायपुर

देश के उत्तर में बर्फबारी, पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड
28-Jan-2022 6:30 PM
देश के उत्तर में बर्फबारी, पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए कई संभागों में ‘कोल्ड डे’ अलर्ट जारी की है। इसके चलते लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा कि  देश के उत्तरी हिस्से में भारी बर्फबारी की वजह से वहां से आने वाली सर्द हवा ने लगभग समूचे छत्तीसगढ़ को कड़ाके की सर्दी की चपेट में ले लिया है। वहीं  सरगुजा, बिलासपुर व दुर्ग संभाग के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है। उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के जंगल-पहाड़ों में तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच गया है। राजधानी के आउटर में भी शीतलहर जैसे ही हालात हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सरगुजा, दुर्ग व बिलासपुर संभाग में शीतलहर के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से प्रदेश में कड़ाके की ठंड की वापसी हो गई है। पहाड़ी व मैदानी इलाकों में पिछले साल जैसे दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड पड़ रही थी, वैसी ठंड पड़ रही है। सबसे कम तापमान बलरामपुर का 4 डिग्री दर्ज किया गया।

सरगुजा संभाग के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर चल रही है। अंबिकापुर, डूमरबहार जशपुर, कोरिया में तापमान 8 डिग्री से नीचे है। लोग सुबह अलाव तापते नजर आए। दुर्ग में भी शीतलहर चली। वहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। राजधानी में यानी मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री रहा, लेकिन माना एयरपोर्ट पर 10 डिग्री तक पहुंच गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news