राजनांदगांव

जगह-जगह ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा
29-Jan-2022 3:49 PM
जगह-जगह ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा

मेयर ने निगम में किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
गणतंत्र दिवस पर नगर निगम में आयोजित समारोह में महापौर हेमा देशमुख ने सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी विशेष उपस्थित थे। तत्पश्चात महापौर ने गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। नगर निगम में आयोजित समारोह में अजीत जैन, विनय झा, सिद्धार्थ डोंगरे, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, शरद सिन्हा, विजय राय समेत अन्य की उपस्थिति में महापौर श्रीमती देशमुख ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।नगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जल संयंत्र गृह मोहारा में ध्वजारोहण किया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत को सुचारू रूप से संचालित करने एक तंत्र की आवश्यकता हुई। जिसके लिए बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जो आज ही के दिन 1950 मेें लागू हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एक जाति, धर्म, समुदाय के लिए नहीं है, बल्कि सभी जाति, धर्म, समुदाय के लिए है। हमें हमारे संविधान पर गर्व है। इस दौरान निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे।


कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन में सुबह 8.30 बजे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने कुलबीर सिंह छाबड़ा, श्रीकिशन खंडेलवाल, शाहिद भाई, हेमा देशमुख, हरिनारायण धकेता, रौशनी सिन्हा, आसिफ अली, सूर्यकांत, विप्लव शर्मा को तिरंगा गमछा एवं गांधी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व हमारा गौरवशाली पर्व है। हम उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस दौरान जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, शाहिद भाई, हेमा देशमुख, हरिनारायण धकेता, रौशनी सिन्हा ने कांग्रेसजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई संदेश दी।अंत में आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने किया।

पेंड्री स्कूल में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर वार्ड नं. 20 पेंड्री में पार्षद शकीला बेगम ने स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस दौान मेघदास वैष्णव, बेलसराम ठाकुर, गणेश सुपले, सुखराम दास वैष्णव, नकुल ठाकुर, ईशाक खान, तालुक राम कोटवार, अदरुस ठाकुर, सरस्वती ठाकुर, पुसऊ साहू, नारायण साहू, हरिशचन्द्र साहू, रोशन मानिकपुरी, राजेन्द्र साहू, कुलेश्वर ठाकुर, विजय कुमार वैष्णव, मदनलाल ताम्रकार, उपेन्द्र कुमार रामटेके, सुशीला हेडाऊ, ममता धु्रवे, अनामिका ठाकुर एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। साथ ही आदिवासी सामुदायिक भवन में ध्वजारोहण किया गया। उक्त जानकारी मेघदास वैष्णव ने दी।

जिपं अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि 73 वर्ष पहले हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस देश का संविधान कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्गों को एक समान अधिकार देता है। आज का यह दिन उन महापुरुषों और शहीदों को नमन करने का दिन है, उनकी शहादत की वजह से हमें आजादी मिली है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रानीतराई धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण
रानीतराई धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण महेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। साथ में जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कर्मचारी योगेन्द्रदास वैष्णव, सरपंच राजेन्द्र साहू, बबलू सेन, ओमप्रकाश साहू, अनूप साहू, भोजराम साहू, देवधर साहू, ईश्वर साहू, सोसायटी प्रबंधक राजेश यादव, रवि यादव उपस्थित थे।

पार्षद पवार ने किया ध्वजारोहण
पार्ड नं. 27 के पार्षद गणेश पवार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्यजन शामिल हुए।

युगांतर में लहराया तिरंगा
युगांतर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण सुबह 7.45 बजे युगांतर पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी अखराज कोटडिया के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पारस अग्रवाल, प्राचार्य मधुसूदन नायर, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

इस दौरान श्री कोटडिया ने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस यह प्रेरणा देता है कि हम अपने संविधान के प्रति सदा श्रद्धावान बने रहे। हमारे दिल में अपने संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए। यही हमारी सच्ची देशभक्ति है। ध्वजारोहण के पहले शहीद वेदी पर शहीदों की पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि देश हमारे माता-पिता के समान आदरणीय है। कार्यक्रम का संचालन शव्या जैन, रानी चौहान और दीपांक्षा शर्मा ने किया।

डोंगरगांव संभाग को प्रथम पुरस्कार
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के मुख्यालय रायपुर में प्रदेश स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज के अध्यक्ष अंकित आनंद द्वारा डोंगरगांव संभाग को न्यूनतम ट्रांसफार्मर फेलियर (विफल) प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यपालन अभिंयता डोंगरगांव संभाग पीसी साहू को प्रशस्ति पत्र एवं 50 हजार रुपए का चेक देकर शुभकामनाएं दी। डोंगरगांव संभाग को न्यूनतम ट्रांसफार्मर फेलियर (विफल) प्रबंधन में उकृष्ट कार्य हेतु प्रदेश स्तर पर सम्मानित किए जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभिंयता राजनांदगांव वृत्त सलिल कुमार खरे ने डोंगरगांव संभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

पांच विद्युतकर्मी सम्मानित
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विद्युत कंपनी के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रप से राष्ट्रगान कर तिरंगे के समक्ष अपना शीश झुकाया। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनीज रायपुर के संदेश का वाचन किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी कन्हैया लाल निषाद, विदेशीराम गोंड, गौतम साहू, राजेन्द्र कुमार कोरटिया एवं संतोष कुमार देवांगन को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में अधीक्षण अभियंता रंजीत कुमार घोष, सलिल कुमार खरे, एनके गुरूपांचयन, एडी टंडन, आरके गोस्वामी, यूपी वर्मा, बीरबल उइके सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

जरूरतमंदों में कंबल वितरित
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के संरक्षण व यूथ रेडक्रास इकाई के प्रभारी डॉ. एचएस भाटिया के मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रास के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर पुराना ढाबा व आशा नगर जाकर वहां के जरूरतंदों में कंबल, चादरें व कपड़ों का वितरण किया। ग्रामीण पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को मास्क बांटकर उन्हें कोरोना गाईड लाइन की जानकारी देते सतर्कता बरतने की अपील की। साथ ही बच्चों में तिरंगा बांटकर उन्हें चाकलेट व मिष्ठान का वितरण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news