राजनांदगांव

भरकापारा में ध्वजारोहण
29-Jan-2022 3:51 PM
भरकापारा में ध्वजारोहण

भरकापारा में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक व अध्यक्षता पूर्व पार्षद प्रज्ञा गुप्ता, विशेष अतिथि भंते धम्मतप, भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष सेवकराम मेश्राम उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् विवेक वासनिक, प्रज्ञा गुप्ता, भंते धम्मतप, सेवकराम मेश्राम, राजेश भोईर, जितेश सिंमनकर, बुद्धिमित्रा, वासनिक द्वारा  ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर राजेश बाघमारे, पंकज गुप्ता, राजेश भोईर, संघप्रिय वासनिक, अरूण बंसोड़, गुड्डू जयप्रकाश गोसाई, अखिलेश ठावरे, सियाराम, गोसाई, दीनबंधु रामटेके, चमन मोटघरे, संपत गुप्ता, श्यामू रामटेके, उषा रामटेके देवका रामटेके समेत मोहल्लेवासी शामिल थे।


दिग्विजय कॉलेज में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने कहा कि भारत एक गणतंत्र राष्ट्र है, जो हमें संविधान ने दिया है । आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक स्वतंत्र प्रभुत्व संपन्न गणराज्य बना । इस अवसर पर एन एसएस के विद्यार्थियों को प्राचार्य ने बी व सी प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी प्रो. नूतन देवांगन ने किया।
जनभागीदारी समिति सदस्य विकास गजभिये ने दिग्विजय कॉलेज में सुबह 7.30 बजे ने ध्वजारोहण किया।  इस दौरान प्राचार्य और समेत सदस्य मनीष गौतम, प्रोफेसर, कर्मचारी व विद्यार्थीगण शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news