राजनांदगांव

डीए और गृहभाड़ा भत्ता की मांग पर प्रदर्शन
29-Jan-2022 4:17 PM
डीए और गृहभाड़ा भत्ता की मांग पर प्रदर्शन

काली पट्टी लगाकर की आवाज बुलंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर जिला समेत ब्लॉक मुख्यालयों में काली पट्टी लगाकर नारेबाजी की।
फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने 28 जनवरी को दोपहर के समय जिला कार्यालय परिसर में एकजुट होकर काली पट्टी लगाकर नारेबाजी करते प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए केंद्र शासन के समान डीए और सातवें वेतनमान अनुसार गृहभाड़ा भत्ते की मांग को लेकर आवाज बुलंद की।

जिला संयोजक डॉ. टांडेकर ने बताया कि जिला कार्यालय के सभी विभागों एवं सभी नौ ब्लॉक मुख्यालयों में शासकीय सेवकों द्वारा काली पट्टी लगाकर केन्द्र के समान 31 प्रतिशत डीए एवं लंबित गृहभाड़ा भत्ता की जायज मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस विषय पर पूर्व में भी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को फेडरेशन द्वारा सभी प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया था, किन्तु अत्यंत खेद का विषय है कि शासकीय सेवकों के हक की इस मांग पर आज पर्यन्त सकारात्मक पहल नहीं की गई है।

जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने शासकीय सेवकों के लंबित मंहगाई भत्ता (डीए) एवं गृह भाड़ा भत्ता (एचआरए) के संबंध में बताया कि राज्य शासन के द्वारा 14 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता, 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक (कुल 2 वर्ष का) 5 प्रतिशत दर पर महंगाई भत्ता के बकाया एरियर्स का भुगतान, सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृति एवं सातवें वेतनमान का बकाया एरियर्स के भुगतान को देय तिथि अनुसार स्वीकृत नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों/अधिकारियों/ पेंशनरों के सेवा शर्तों संबंधी मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है। प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधि मंडल में राजेश मालवे, एसके ओझा, डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहरे, बीएस मंडावी, बृजभान सिन्हा, दुर्गेश त्रिवेदी, मुकुल साव, रामनारायण बघेल, भीषम ठाकुर, सीएल चंद्रवंशी, पूरन लाल साहू, संतोष चौहान, डॉ. बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, संजय तिवारी, पीआर झाड़े, विनोद मिश्रा, राज्य शेखर मेश्राम, अजीत दुबे, उत्तम फंदियाल, हरीश भाटिया, महेश साहू, पीएल साहू, गीता जुरेशिया, विनोद यादव, संजय सिंह, एनएल देवांगन, शैलेष श्रीवास्तव, उपेन्द्र रामटेके, सुरेश यादव, हरीशचंद यादव, टीकम सिंह ठाकुर, आदित्य खरे, एसडी कोसरे, आश्वनी साहू, उमाशंकर भारतद्वाज, ओपी बघेल, कौशल खोब्रागढ़े, नैना पाल सिंह, संध्या तारम, माया सुरसे, संगीता मजूमदार, इन्द्राणी, राजेन्द्र जैन, शिव कुमार साहू, लव कुमार देवांगन, प्रवीण नेताम, प्रमोद ठाकुर, आदिब कुरैशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news