राजनांदगांव

गंडई नपं अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ एफआईआर
29-Jan-2022 4:19 PM
गंडई नपं अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

अतिक्रमण का विरोध करने के बाद सीएमओ की शिकायत पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
गंडई में अतिक्रमण अभियान में दखल दिए जाने के मामले में नगर पंचायत सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने अध्यक्ष और भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। दरअसल पूरा मामला यह है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल के दुर्ग रोड स्थित  मेडिकल दुकान में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे सीएमओ और अतिक्रमण दस्ते के साथ भाजपा नेताओं ने हस्तक्षेप करते कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, संजय अग्रवाल और खम्हन ताम्रकार ने सीएमओ के निर्देश पर शुरू हुए अतिक्रमण का विरोध किया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि अतिक्रमण के लिए चेहरे देखकर कार्रवाई की जा रही है।  नगर पंचायत के वार्ड नं. 15 में शंकर मेडिकल स्टोर के हिस्से में मंडल अध्यक्ष ने निर्माण कर लिया था। जिसका विरोध कांग्रेसियों ने किया था। विरोध के बाद नगर पंचायत सीएमओ ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। भाजपा नेताओं के कार्रवाई में खलल डालने के बाद कांग्रेसी भी विरोध में उतर आए। इस दौरान भाजपा-कांग्रेसी नेताओं के बीच कहा-सुनी हुई। मामले को बढ़ते देखकर सीएमओ ने नगर पंचायत अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष समेत तीन के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते तीनों के खिलाफ धारा 294, 506, 186, 147 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कहा कि बिना अनुमति के दुकान में अतिक्रमण किया गया था। तीन दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। विरोध के कारण पुलिस में शिकायत की गई है। उधर भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा चेहरे देखकर कार्रवाई की जा रही है। मंडल अध्यक्ष के दुकान को चिन्हांकित कर तोड़ा गया है। थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने कहा कि सीएमओ की शिकायत पर तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news