राजनांदगांव

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीण
30-Jan-2022 6:53 PM
मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीण

नालियों में गंदगी और नलों से नहीं आ रहा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 30 जनवरी।
गंडई क्षेत्र के बिरनपुरकला के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से रोष है। बताया गया है कि उक्त गांव के ग्रामीणों को नलों से पानी नहीं मिल पा रहा है, वहीं गांव में बने नालियों में कचरों की सफाई नहीं होने से लोगों को दुर्गंध और मच्छरों से परेशान होना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि वर्तमान सरपंच का परिवार बीते 4 पंचवर्षीय से उक्त पंचायत में सरपंच रह चुके हैं। इसके बाद भी गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हंै।

बिरनपुरकला सरपंच सुनीता साहू ने कहा कि गांव में लगभग 500 मीटर नाली का निर्माण किया जा चुका है। कुछ एक नालियां है, जिसे जगह के अभाव के कारण सामान्य बनाया गया था। गहरा कर सुधार किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिरनपुरकला की जनसंख्या करीब 1100 से अधिक है। उक्त पंचायत में लगभग 250 से अधिक मकान हैं। इस पंचायत में शासन की सभी योजनाएं समय-समय पर मिलता है। ऐसे में उक्त पंचायत का कायाकल्प हो जाना था, लेकिन यहां ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो कि उक्त पंचायत में नाली तो है, लेकिन घरों से निकलने वाला निकासी पानी नालियों में ही ठहर जाता है। जिससे बदबू और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढऩे लगा है। वहीं पंचायत में नल-जल योजना के तहत पानी टंकी ठेकेदार पीएचई के माध्यम से बनाया गया है, लेकिन अभी तक पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है। इस कारण लोगों के घरों एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। करीब 2 साल से ग्रामीण आज भी नल के पानी के लिए तरस रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news