बेमेतरा

मुख्य सडक़ निर्माण के लिए 28 करोड़ मंजूर, अफसरों ने किया सीमांकन
30-Jan-2022 10:47 PM
मुख्य सडक़ निर्माण के लिए 28 करोड़ मंजूर, अफसरों ने किया सीमांकन

बेमेतरा, 30 जनवरी। जनपद अध्यक्ष हीरा देवी वर्मा के निर्वाचन क्षेत्र बारगांव में मुख्य सडक़ के निर्माण के लिए 28 करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। सडक़ निर्माण हेतु विभागीय अधिकारी एवं राजस्व अमले की टीम ने सीमांकन किया।  इस सडक़ के निर्माण से बारगांव समिति आसपास के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।

बारगांव, मठिया से सुगेरा पहुंच मार्ग के निर्माण में बारगांव तथा मटिया बस्ती का कुछ हिस्सा सडक़ चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहा है। जिसे भी विभागीय अधिकारियों ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम वर्मा एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में निजी भूमि पर स्थित संरचनाओं का सीमांकन किया लंबे अरसे के बाद सडक़ निर्माण के कार्य का सीमांकन एवं अन्य गतिविधियां चालू होने से क्षेत्र के लोगों में एक तरह से खुशी व्याप्त है।

कांग्रेस सरकार एवं विधायक के प्रयास से क्षेत्र में हो रहा है विकास
जनपद अध्यक्ष हीरा देवी वर्मा के प्रतिनिधि शुभम वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। बारगांव में एक दशक से भी अधिक समय से क्षेत्र के लोग खेल मैदान के लिए मांग करते आ रहे थे, ताकि आसपास की युवा वर्ग इसका लाभ उठा सकें। दस लाख रुपए खेल मैदान के लिए स्वीकृत हो गया और कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। अब 28 करोड़ से अधिक का सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जनपद अध्यक्ष चुनाव के पूर्व किए गए वादों को पूरा करने को लेकर संकल्पित हैं और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर नया बारगांव का निर्माण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news