राजनांदगांव

शराब तस्करी करते 3 सेल्समेन गिरफ्तार
31-Jan-2022 1:13 PM
शराब तस्करी करते 3 सेल्समेन गिरफ्तार

पुलिसिया कार्रवाई से आबकारी अफसरों पर सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
शराब तस्करी के मामले में आबकारी विभाग के अधीनस्थ तीन सेल्समेन को पुलिस ने अवैध शराब की बोतलों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग के नाक के नीचे चल रहे इस तस्करी का भंडाफोड पुलिस ने करते महकमे की कार्यप्रणाली को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। शहर के मोहारा शराब दुकान में पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। तीन सेल्समेन केजलाल वर्मा, प्रीतम सिंह धुर्वे और गोपाल सिन्हा को तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से अलग-अलग मात्रा में करीब 150 नग शराब की बोतलें बरामद की है। जिसमें स्पेशल व्हीस्की और दूसरी शराब शामिल है।

आबकारी विभाग द्वारा संचालित शराब दुकान में तीनों लंबे समय से तस्करी कर रहे थे। बसंतपुर और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब दुकान के सामने ही छापामारी करते तीनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब लेकर जैसे ही दुकान से निकले, उसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उधर जब्त शराब की कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। माना जा रहा है कि अफसरों ने इस पूरे मामले में आंख बंद कर ली थी। जबकि रोजाना बड़ी मात्रा में शराब दुकान से तस्करी के लिए बोतलें निकल रही थी। आबकारी महकमे को इस बात की भनक कैसे नहीं हुई, इसको लेकर सवाल खड़ा हो गया है।

गौरतलब है कि अवैध शराब के ज्यादातर मामलों में पुलिस ने ही कार्रवाई की है। जिले में आबकारी विभाग की गतिविधियां शून्य है। एक्का-दुक्का मामलों को छोडकऱ ज्यादातर कार्रवाई पुलिस ने ही की है। मोहारा शराब दुकान में सीसीटीवी भी लगा हुआ है, ऐसे में अफसरों ने दुकान की गतिविधियों की जानकारी कैसे नहीं ली, यह भी एक गंभीर सवाल है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों के जरिये कोचियों की भी पतासाजी की है। पिछले कुछ दिनों से एकाएक शराब की खपत मोहारा शराब दुकान में बढ़ी थी। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने अपने कर्मियों पर कार्रवाई करने की कोशिश नहीं की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news