राजनांदगांव

किसान संघ ने निकाली ‘विरोध मार्च’ रैली
31-Jan-2022 6:26 PM
किसान संघ ने निकाली ‘विरोध मार्च’ रैली

राजनांदगांव, 31 जनवरी। जिला किसान संघ ने सोमवार को कृषि उपज मंडी से जयस्तंभ चौक तक विरोध मार्च निकाला।

किसान संघ ने कहा कि केंद्र द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा को अन्य मांगों पर लिखित आश्वासन दिया गया। जिसके आधार पर ऐतिहासिक आंदोलन को स्थगित किया गया था, पर अभी तक इन आश्वासनों पर कोई कार्रवाई न कर आंदोलन के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। न आंदोलन के दौरान लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए गए न ही शहीदों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दी इ और न न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून के लिए समिति गठित की गई है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने 31 जनवरी को देशभर में विश्वासघात दिवस मनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर जिला किसान संघ राजनंादगांव ने कृषि उपज मंडल से जयस्तंभ चौक तक विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news