राजनांदगांव

अवैध रेत परिवहन करते डेढ़ दर्जन वाहन जब्त
01-Feb-2022 12:51 PM
अवैध रेत परिवहन करते डेढ़ दर्जन वाहन जब्त

सीएम के निर्देश का जिले में दिखने का लगा असर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
अवैध रेत खनन पर सख्त कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का जिले में असर दिखने लगा है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की निगरानी में सिलसिलेवार हो रही कार्रवाई के बीच सोमवार को भी डेढ़ दर्जन वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। कलेक्टर लगातार राजस्व और पुलिस विभाग के जरिये अवैध रेत के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते 15 वाहनों से रेत और 2 वाहन से अवैध मिट्टी परिवहन करते अफसरों ने पकड़ा। इस तरह अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई ने खनिज माफियाओं पर शिकंजा कसने से हडक़ंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक लालबाग थाना, चिचोला थाना, तुमड़ीबोड़ थाना, अंबागढ़ चौकी थाना, सुरगी थाना, डोंगरगांव थाना में 1-1 वाहन अभिरक्षा में रखा गया है। इसी तरह 3 वाहन छुरिया थाना, 2 वाहन मोहला थाना, 2 वाहन सोमनी, 2 वाहन मोहगांव थाना, 3 वाहन चिल्हाटी थाना में अभिरक्षा में रखा गया है। 14 वाहनोंं पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। राजनांदगांव तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा राजनांदगांव तहसील क्षेत्र के सिंगदई एवं मोहारा नदी क्षेत्र में रोड किनारे रखे गए लगभग 22 हाईवा रेत पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग के अमला द्वारा 31 जनवरी को खनिज चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते 1 वाहन जब्त कर डोंगरगांव थाना में अभिरक्षा में रखा गया है एवं तहसील डोंगरगांव के ग्राम घोरदा में खनिज रेत मात्रा 155 घन मीटर अवैध भंडारण किए जाने पर जब्त किया गया है। येे कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news