राजनांदगांव

नाली नहीं, बोर के चारों तरफ गंदगी पसरी
01-Feb-2022 2:59 PM
नाली नहीं, बोर के चारों तरफ गंदगी पसरी

समस्याओं को लेकर ग्रामसभा में उठाई आवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 फरवरी।
ग्राम पंचायत जंगलपुर के ग्रामीण नाली और गंदगी से परेशान हैं, वहीं गंदगी के बीच बोर का पानी पीने ग्राम पंचायत जंगलपुर के ग्रामीण मजबूर हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत जंगलपुर में सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने वार्ड नं. 3 में नाली निर्माण नहीं किए जाने एवं गंदगी की समस्या को लेकर आवाज उठाई।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जंगलपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के ग्राम से महज 2 किमी के अंतराल पर स्थित है, वहीं भाजपा के पूर्व जनपद सदस्य व अन्य पदों पर रह चुकी लुकेश्वरी जंघेल का गृहग्राम है, के वार्ड नं. 3 के रहवासी नाली निर्माण और नाली की गंदगी को लेकर परेशान हैं।

वार्डवासियों ने बताया कि पंचायत को नाली निर्माण एवं गंदगी की सफाई के लिए कहा जाता है तो पंचायत द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। वहीं ग्राम में तालाब के पास पंचायत का बोर लगा हुआ है। जिसका पानी ग्रामीणों के घरों में सुबह-शाम पीने के लिए पहुंचता है, परन्तु उक्त बोर के चारों तरफ गंदगी पसरा हुआ है, जो बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है। ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को उक्त बोर के आसपास की सफाई पर ध्यानाकर्षण कराया गया, लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। ऐसे में आज भी गदंगीयुक्त जगहों से निकलने वाले पानी को ग्रामीण पीने के लिए मजबूर हैं। जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ प्रकाशचंद तारम ने कहा कि गंदगी की बात सामने आया है। उक्त बोर के आसपास को मौका मुआयना कर साफ-सफाई करवाकर ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्धता दुरूस्त किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news