राजनांदगांव

नांदगांव में कोरोना से माह भर में 14 मौतें, 7 ने नहीं लगाया था टीका
01-Feb-2022 4:36 PM
नांदगांव में कोरोना से माह भर में 14 मौतें, 7 ने नहीं लगाया था टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
कोरोना की तीसरी लहर ने एक माह के भीतर 14 लोगों की जान ली है। स्वास्थ्य महकमे के आंकड़े में 14 में से 7 ने कोरोना की एक भी खुराक नहीं ली थी।
तीसरी लहर में संक्रमण की संख्या बेतहाशा बढ़ी, लेकिन दूसरी लहर की तुलना में मौतों की संख्या कम रही। तीसरी लहर  दिसंबर के आखिरी में शुरू होकर जनवरी माह में पूरे उफान पर रही। जनवरी का पूरा महीना कोरोना की तीसरी लहर से लड़ते गुजर गया।

दिसंबर 2021 के अंतिम दो दिनों में एकाएक तीसरी लहर के रूप में कोरोना ने धमक दी। 31 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी के बीच नांदगांव जिले के अलग-अलग इलाकों में मौतें हुई। 27 दिसंबर 2021 तक जिले में 527 लोगों ने कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाई थी। पिछले दो साल में यह आंकड़ा दिसंबर तक 527 तक था। बाद में तीसरी लहर के शुरू होने से आज पर्यन्त आंकड़ा 541 तक पहुंच गया है। इस तरह तीसरी लहर में 14 लोग कोरोना के सामने जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को जिलेभर में 97 मरीज सामने आए थे। ऐसे में कुल मरीजों की संख्या 62 हजार 392 पहुंच गई। रविवार को 162 मरीज रिकवर हुए और रविवार तक कुल 60 हजार 651 मरीज रिकवर हुए हैं। ऐसे में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1200 है। 30 जनवरी तक कुल 541 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

रविवार को जिले के विकासखंड से 63 मरीज सामने आए। जिसमें मानुपर से 2, मोहला से 4, छुरिया से 10, डोंगरगांव से 11, राजनंादगांव ग्रामीण से 16, डोंगरगढ़ से 9, खैरागढ़ से 8, छुईखदान से 2 और अन्य से 1 मरीज तथा अंबागढ़ चौकी निरंक रहा। वहीं नगर निगम क्षेत्र 34 मरीज सामने आए। इधर होम आईसोलेशन में रहकर एक हजार 29 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। वहीं अन्य जिलों के अस्पतालों में 5 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में 7 मरीज, मानपुर सामु. स्वा. केंद्र और मोहला में एक-एक, एकलव्य हॉस्टल पेंड्री में 9 तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में 51 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अंबागढ़ चौकी, छुईखदान, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और घुमका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी मरीज नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news