राजनांदगांव

भूतपूर्व छात्रों ने साझा किए सुनहरे पल
01-Feb-2022 4:39 PM
भूतपूर्व छात्रों ने साझा किए सुनहरे पल

दिग्विजय कॉलेज में एल्युमिनी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ.  केएल टांडेकर के मार्गदर्शन में समाज शास्त्र विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. एके मंडावी एवं सहायक प्राध्यापक ललिता साहू के निर्देशन में समाज शास्त्र के भूतपूर्व छात्रों के साथ एल्युमिनी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व छात्रों ने हिस्सा लेते अपने बिताए पलों और अनुभवों को सबके साथ साझा किया। वहीं समाज शास्त्र में समाज के अध्ययन को और प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कहा कि  महाविद्यालय में अपनी शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत आज विद्यार्थी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।  उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए भूतपूर्व छात्रों को प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे उनका महाविद्यालय और विकास करें।

समाज शास्त्र के भूतपूर्व छात्र पल्लव शुक्ला ने कहा कि समाज शास्त्र के अध्ययन को और अधिक प्रभावी बनाने समाज शास्त्र में साप्ताहिक टेस्ट लेने की और नेट/ सेट की तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षा संचालित की जानी चाहिए। कैलाश साहू ने कहा कि समाज शास्त्र के अलावा अन्य विषयों से संबंधित जानकारी हेतु कक्षा तथा समय निर्धारित की जानी चाहिए। दीपिका ने कहा कि प्रोजेक्ट वर्क फील्ड कार्य द्वारा विषय का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ तथा सामाजिक समझ विकसित हुई। ससल माने ने कहा कि विभाग में होने वाले साप्ताहिक टेस्ट, सेमिनार व शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने अपनी कमियों को दूर किया। जिससे उनका आत्मविश्वास बहुत अधिक बढ़ा, इसके लिए सलमा ने महाविद्यालय एवं समाजशास्त्र विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सहा.प्राध्यापक ललिता साहू ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं आप सभी ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में समाज शास्त्र का अध्ययन करते समाज को जाना है। आशा है कि आपके हर क्षेत्र में यह अध्ययन सहायक सिद्ध हो। कार्यक्रम के अंत में डॉ. एके मंडावी ने कहा कि राज्य और देश में संचालित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु समाजशास्त्र विभाग हमेशा आप सभी के मार्गदर्शन हेतु तत्पर हैं। जिसके लिए आप सभी महाविद्यालय के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में ललिता साहू ने प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर, डॉ. एके मंडावी, सुनील मिश्रा, शोभित साहू तथा सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news