राजनांदगांव

युगान्तर में सुंदर भावना और संस्कार का समावेश-विकास
06-Feb-2022 5:43 PM
युगान्तर में सुंदर भावना और संस्कार का समावेश-विकास

युगांतर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती और गणेश की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में 5 फरवरी की सुबह 9 बजे बसंत पंचमी पर माता सरस्वती और गणेश की नूतन प्रतिमा का अनावरण तथा अक्षर ज्ञान आरंभ कार्यक्रम संसदीय सचिव व रायपुर-पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य तथा महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नूतन प्रतिमा की स्थापना के लिए हवन-पूजन भी हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने कहा कि भवन से सुंदर भावना होनी चाहिए। युगांतर में सुंदर भवन और भावनाएं दोनों है। यही नहीं युगांतर में भावनाओं और संस्कार दोनों का सुंदर समावेश देखने को मिलता है। इससे युगांतर शिक्षा और संस्कार का महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है। आज-कल स्कूल व्यापारिक दृष्टि से खोले जाते हैं, लेकिन इनमें युगांतर की पहल सबसे अलग है। उन्होंने युगांतर के सभी डायरेक्टर्स को शुभकामनाएं देते कहा कि संस्था दिनों-दिन प्रगति करती रहे।

अध्यक्षता करते महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव में युगांतर संस्कार और भारतीय संस्कृति का अनुशरण कर रहा है। जिससे उसकी पहचान प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा केन्द्र के रूप में बन गई है।

इसके पहले गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उनके द्वारा विशेष रूप से रूद्राक्ष और नींबू का पौधा लगाया गया। तत्पश्चात नए डायरेक्टर चैंबर का उद्घाटन हुआ। अतिथियों के मंचासीन होने के बाद प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।

प्राचार्य मधुसूदन नायर ने स्वागत भाषण में कहा कि बसंत पंचमी अवसर अतिथियों के आगमन से युगांतर परिवार हर्षित है। युगांतर के 25वें रजत जयंती वर्ष की यात्रा यादगार रही है।

चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि युगांतर बच्चों की शिक्षा में गुरूकुल पद्धति के समान संस्कारयुक्त बना रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी सदा उत्कृष्ट रहा।

युगांतर गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशनंस के अध्यक्ष सुशील कोठारी ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय की शिक्षा में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने शासन से यह मांग की कि बच्चों की शिक्षा ऑफ लाइन शुरू करें। इस अवसर पर पालकों का सम्मान भी किया गया। सम्मान की कड़ी में विद्यालय के फाउंडर प्रिन्सिपल पी वी राव, विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य स्व. संजय गुप्ता की माता प्रीति गुप्ता, गंज गणेशोत्सव समिति के सदस्य दीपक गुप्ता भी सम्मानित हुए, जिन्होंने विद्यालय को गणेशजी की सुंदर प्रतिमा प्रदान की है।

 इस दौरान अक्षर ज्ञान आरंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रकाश माहेश्वरी, विनोद सदानी, अखराज कोटडिया, पारस अग्रवाल, विनय डड्ढा, नरेंद्र कोटडिया, मिश्रीलाल गोलछा, सरस्वती भंसाली, शालू गंडेचा, राजकुमार अग्रवाल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news