राजनांदगांव

हाईवे में भारी वाहनों में जिंदा जले चालक की हुई शिनाख्ती
07-Feb-2022 1:43 PM
हाईवे में भारी वाहनों में जिंदा जले चालक की हुई शिनाख्ती

ट्रेलर चालक राजस्थान अजमेर का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
नेशनल हाईवे में सडक़ चिरचारी के नजदीक हुए भारी वाहनों के टकराने से आग की चपेटे में जिंदा जले चालक की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस शिनाख्ती में चालक राजस्थान अजमेर का बाशिंदा है।

पुलिस ने आग बुझने के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल में मृतक चालक की अमरचंद जाट के रूप में पहचान की। मृतक राजस्थान के अजमेर शहर का रहने वाला है। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में चालक अमरचंद जाट लोहे का एंगल लेकर रायगढ़ से कर्नाटक के लिए निकला था। इसी बीच एक ट्रक ने सामने से ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने के भिड़़ंत से दोनों वाहनों में आग लग गई। आगजनी के दौरान ट्रक चालक तुरंत कूद गया। जिससे उसकी जान बच गई और वहीं जोरदार ठोकर लगने से ट्रेलर चालक अमरचंद जाट बाहर नहीं निकल पाया और वह जिंदा जल गया। शनिवार को हुए इस घटना के बाद फारेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने रविवार दोपहर तक चालक के शव को जली हुई हालत में बाहर निकाला, लेकिन ट्रक चालक मौके से रफूचक्कर हो गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news