राजनांदगांव

17 जुआरियों से ड़ेढ लाख नगद बरामद
07-Feb-2022 2:00 PM
17 जुआरियों से ड़ेढ लाख नगद बरामद

आधा दर्जन दुपहिया और मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
रात्रि गश्त में निकली पुलिस ने पेंड्री इलाके में छापामार कार्रवाई करते जुआ फड में दबिश देकर डेढ़ लाख नगदी के साथ 17 जुआरियों को धरदबोचा है। पुलिस की इस कार्रवाई  से जुआरी और आदतन बदमाशों में हडक़ंप की स्थिति है। सीएसपी गौरव राय और प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में जुआरियों के अड्डे में धावा बोला। पेंड्री बांध के पास स्ट्रीट लाईट के पीछे जुआरियों की। मौजूदगी की खबर के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 6 फरवी को सूचना मिली कि पेंड्री बांध के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआरियों द्वारा ताश के 52 पत्ती पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। एसपी संतोष एवं अतिरिक्त पुलिस अधाीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आईपीएस मयंक सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लालबाग थाना स्टाफ और चीता स्वाड सायबर सेल थाना बसंतपुर स्टॉफ की अलग-अलग टीम गठित कर मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से टीम रवाना हुई।

ग्राम पेंड्री बांध के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर जुआरियों के पास से नगदी रकम एक लाख 56 हजार 630 रुपए, 52 पत्ती ताश, 8 नग मोबाइल फोन कीमती 80 हजार रुपए, 6 नग मोटर साइकिल कीमती 3 लाख रुपए जुमला कीमती 5 लाख 36 हजार 630 रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है।

जुआरियों में उत्तम साहू 40 वर्ष रेंगाकठेरा, किशोर सिन्हा 22 वर्ष संतोषी नगर लखोली, तरूण पटेल 19 वर्ष शांति नगर, दुष्यंत साहू 32 वर्ष पेंड्री, चंद्रकांत साहू 24 वर्ष टेडेसरा, लक्ष्मण साहू 33 वर्ष कन्हारपुरी, रोनिता मेश्राम 30 वर्ष शांतिनगर, रामशरण साहू 75 वर्ष डोंगरगढ़, मदनलाल साहू 39 वर्ष शंकरपुर, एवन कुमार 37 वर्ष बनहरदी, देवेन्द्र साहू 33 वर्ष राहुलनगर लखोली, निलेश शेंडे 23 वर्ष शांतिनगर, रामेश्वर बंजारे 57 वर्ष सोमनी, प्रकाश सिन्हा 31 वर्ष मुंदगांव डोंगरगढ़, अमित सिन्हा 22 वर्ष संतोषी नगर लखोली, कन्हैया महिलाप 30 वर्ष पेंड्री एवं कमलेश साहू 31 वर्ष पेंड्री शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news