राजनांदगांव

जिंदाबाद का नारा लगाते छन्नी साहू के पक्ष में उतरा समाज
07-Feb-2022 2:29 PM
 जिंदाबाद का नारा लगाते छन्नी साहू के पक्ष में उतरा समाज

पति चंदू साहू पर हुई कार्रवाई और छन्नी के खिलाफ षडयंत्रकारियों की गिरफ्तारी की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 07 फरवरी।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू को देर से ही सही समाज का समर्थन मिल गया। पिछले कुछ महीनों से पति चंदू साहू पर एट्रोसिटी मामला दर्ज होने का विरोध कर रही छन्नी साहू के साथ अब समाज भी खड़ा हो गया है। दो दिन पहले  पति को पुलिस के हवाले कर छन्नी साहू ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी थी और वह पिछले दो दिनों से बिना सुरक्षा के स्कूटी में क्षेत्र का दौरा कर रही है। उनके पति पर एक आदिवासी युवक को जातिगत गाली-गलौज करने और मारपीट करने के आरोप में  पुलिस ने अपराध कायम किया था। इस घटना के बाद से पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी। इधर आदिवासी समाज भी विधायक के पति चंदू साहू के गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया हुआ था। इस कारण पुलिस फरार विधायक के पति की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सत्तारूढ़ दल की विधायक होने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी नहीं की, लेकिन विधायक श्रीमती साहू को इस बात पर आपत्ति है कि दूसरे पक्ष के खिलाफ की गई शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार उन्होंने पूरे मामले में उग्र तेवर अपनाते हुए अपनी सुरक्षा लौटा दी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। अब खुज्जी विधायक के पक्ष में साहू समाज ने आगे आने का निर्णय लिया। सोमवार को साहू समाज के लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाते मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

जिला साहू संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में विधायक छन्नी साहू के साथ हो रहे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर षडयंत्रकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि उन रेत माफिया और उसे संलग्न लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करें जो अवैध व्यवसाय के पर्दाफाश होने के डर से छन्नी साहू के पति चंदू साहू के ऊपर कार्रवाई के लिए षडयंत्र रचा है। साथ ही छन्नी के पति के ऊपर बिना जांच पड़ताल एकपक्षीय कार्रवाई करते उनके खिलाफ की गई र्कावाई को वापस लिया जाए। इसके अलावा छन्नी द्वारा रेत माफिया से जान को खतरा बताया है। उसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों को वापस कर पुलिस प्रशासन के सामने स्कूटी से निकल जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं करना चिंताजनक है। महिला विधायक को पूर्ण शीघ्र सुरक्षा प्रदान किया जाए अन्यथा शासन-प्र्रशासन किसी भी अनहोनी के लिए जिम्मेदार होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news