राजनांदगांव

मंच में प्राथमिक शाला के बच्चे पढऩे मजबूर
07-Feb-2022 2:45 PM
मंच में प्राथमिक शाला के बच्चे पढऩे मजबूर

खुर्सीपार शाला भवन विहीन, मांग अब तक पूरी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 फरवरी।
  ब्लॉक मुख्यालय से महज 5 किमी दूर खुर्सीपार में पिछले सालभर से गांव के 42 विद्यार्थी सार्वजनिक मंच के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बच्चों व वैकल्पिक शाला की सुरक्षा को ध्यान में रखते मंच को चारो तरफ बांस की फैंसिंग कर इसे स्कूल का शक्ल दिया है।

स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व स्थानीय निवासी यहां पिछले कई वर्षों से नया शाला भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई है।
ग्राम खुर्सीपार अब शाला विहीन हो गया है। चार दशक पूर्व बना प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो गया है। पिछले एक वर्ष से यहां शाला भवन में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। प्राथमिक शाला में पदस्थ  प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षिका ललिता ठाकुर ने बताया कि शाला में दो शिक्षक थे, पर प्रधान पाठक चमरसिंह कोमरे जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद यहां वह अकेले ही शाला का संचालन कर रही है। रिटायर्ड प्रधान पाठक चमरसिंह कोमरे व शिक्षिका ललिता ठाकुर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर भवन की समस्या की जानकारी देते शाला भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन गांव व बच्चों को नया स्कूल भवन नहीं मिल पाया है।

एक मंच में 5 कक्षााएं
खुर्सीपार प्राथमिक शाला में पहली, दूसरी व चौथी कक्षा में 8-8 विद्यार्थी तथा तीसरी व पांचवी कक्षा में 9-9 विद्यार्थी हैं। शिक्षिका ललिता ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में कुल दर्ज संख्या 42 है। अब यह शाला एक शिक्षकीय एवं भवनविहीन हो गया है।
शिक्षिका ने बताया कि गांव में कोई सामुदायिक भवन नहीं होने से प्राथमिक शाला का संचालन पिछले एक वर्ष से गांव के सार्वजनिक मंच में हो रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते ग्रामीणों ने मंच को चारो ओर से बांस व घेराबंदी कर बांस का दरवाजा बना दिया है। मंच में एक साथ 5 कक्षा के संचालन से शिक्षक को ही नहीं बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जल्द बनेगा शााला भवन : छन्नी
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को गांव के वैकल्पिक प्राथमिक शाला एवं जर्जर प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि यदि पहले जानकारी दी गई होती तो स्कूल भवन अब तक बन चुका होता। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द नवीन शाला भवन की मंजूरी दिलाने के लिए शत-प्रतिशत प्रयास करेगी। जिससे नए सत्र में यहां बच्चों को एक सुंदर विद्यालय प्राप्त हो सके। विधायक ने मौके से ही स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रशासन के अफसरों को खुर्सीपार की समस्या की जानकारी देते नवीन शाला भवन स्वीकृत करने का आग्रह किया। बीईओ एसके धीवर ने कहा कि खुर्सीपार प्राथमिक शाला भवन के जर्जर होने व यहां की समस्याओं की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है। नवीन शाला भवन निर्माण की मांग की गई है।

खुर्सीपार को मिला पहला सामुदायिक शौचालय
ग्राम खुर्सीपार को पहला सामुदायिक शौचालय शुक्रवार को मिला। गांव में पहले सामुदायिक शौचालय के निर्माण से खुर्सीपार के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण से शादी-ब्याह तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में आने वाली जनसमुदाय के लिए अब काफी सुविधाएं मिल जाएगी और गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने यहां ग्राम पंचायत व स्थानीय निवासियों को सुविधाएं मिलेगी। दो हजार की हाबादी वाला ग्राम खुर्सीपार वर्ष 2016 में ही खुले में शौचमुक्त ग्राम है। छह वर्ष पहले ही गांव ओडीएफ हो चुका है।

ग्राम पंचायत खुर्सीपार में 5 लाख की लागत से गांव में पहला सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया।  शुक्रवार को स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य शेशवरी धुर्वे, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, ललित साहू, लोकदीप बोरकर, सरपंच बहोरन सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में खुर्सीपार के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news