सरगुजा

एमएमयू से अब तक 1 लाख से अधिक लाभान्वित, लोगों को मिल रही गली-मोहल्लों में स्वास्थ्य सुविधा
07-Feb-2022 7:45 PM
एमएमयू से अब तक 1 लाख से अधिक लाभान्वित, लोगों को मिल रही गली-मोहल्लों में स्वास्थ्य सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 फरवरी।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा अब तक 1 लाख 229 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया है। एमएमयू के द्वारा लोगों को अपने गली-मोहल्लों में स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।

प्रतिदिन की भांति सोमवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। एमएमयू में केनाबन्ध 70 वर्षीय बुजुर्ग बैजनाथ सिंह अपने स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंचे। उन्हें चलने में तकलीफ तथा कमजोरी की समस्या डॉक्टर को बताई। डॉक्टर ने उनका नियमित स्वास्थ्य जांच कर वजन कराया। उन्हें मल्टी विटामिन का सिरप तथा कैल्शियम टैबलेट प्रदान किया गया। इस तरह से बैजनाथ को अपने मोहल्ले में ही नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलने से वे प्रसन्न हुए।
उन्होंने कहा कि एमएमयू बस के चलने से हमे बहुत राहत मिली है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हम तत्काल डॉक्टर को दिखाने आते हैं। बस में सारी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ।

अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विजय दयाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग.अलग क्षेत्र में भ्रमण कर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में आज तक कुल 1368 कैम्प लगाकर 1 लाख 229 लोगों का ईलाज किया गया है। इनमें से 65 हजार 989 लोगों को नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया तथा 22 हजार 325 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है। 8 हजार 865 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है।

एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 42 प्रकार की स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर नि:शुल्क लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news