राजनांदगांव

इग्नू की परीक्षाओं में एसटी-एससी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश में छूट
08-Feb-2022 3:10 PM
इग्नू की परीक्षाओं में एसटी-एससी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश में छूट

राजनांदगांव, 8 फरवरी । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जनवरी 2022 के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पूर्व की भांति ही नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इसमें इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा, किन्तु उन्हें परीक्षा शुल्क देना होगा। वर्तमान सत्र में प्रवेश की अंतिम तारीख 10 फरवरी तक है।दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल  टांडेकर एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में प्रवेश जारी है।
 इग्नू से संबंधित अन्य जानकारी हेतु छात्र/छात्राएं इग्नू अध्ययन केन्द्र में आकर संपर्क कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news