सरगुजा

आलस्य त्यागकर मेहनत करें विद्यार्थी-चिंतामणि
08-Feb-2022 8:29 PM
आलस्य त्यागकर मेहनत करें विद्यार्थी-चिंतामणि

    विधायक के हाथों टॉप लिस्ट में आए पहाड़ी कोरवा छात्र को डेढ़ लाख      

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 8 फरवरी।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महाराज के हाथों माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 के तहत पहाड़ी कोरवा परिवार के मेधावी छात्र एलेक्सियूस पिता कृष्णा राम हंसपुर को एक लाख पचास हजार रुपये का चेक दिया गया। इस अवसर पर चिंतामणि महाराज ने एलेक्सियूस की माता को पुष्प गुच्छ से सम्मानित भी किया। साथ ही छात्र को पुष्प गुच्छ देेेकर उज्जवल भविष्य की कामना करतेे हुए श्रीफल तथा शाल से सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के विकासखंड कुसमी अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में अध्ययनरत 10वीं कक्षा के छात्र एलेक्सियूस ने प्रदेश के टॉपर लिस्ट में स्थान हासिल कर वर्ष 2018-19 की परीक्षा में 79.6 प्रतिशत अंक लाया था, जिसके लिए चेक वितरण के दौरान मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर उक्त छात्र को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महाराज सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम व अन्य ने सर्वप्रथम सरस्वती माता के छायाचित्र में पुष्प अर्पित किया।

विधायक ने संबोधन से पहले मेधावी छात्र एलेक्सियूस की माता को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया व छात्र को पुष्पगुच्छ देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रीफल तथा शाल से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एलेक्सियूस ने विधानसभा का नाम रौशन किया है, जो सभी बच्चों के लिए प्रेरणा हैं। माता-पिता का आशीर्वाद व्यक्ति को बहुत आगे ले जाता है। आज के दौर में संस्कार व शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए बेहतर मेहनत करने की सलाह दी।

विधायक ने छात्रों को कहा कि सभी मेहनत करेंगे, तो एलेक्सियूस के जैसा आप भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आलस्य को त्यागकर मेहनत करें और माता-पिता व विद्यालय सहित गांव घर सभी का नाम आगे बढ़ाइये।

हरीश मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी छात्र की माता का सम्मान करते हुए माता के विद्यालय में प्रवेश के दौरान उपस्थित सभी छात्रों के द्वारा तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी, विद्यालय के किसी भी छात्र के अभिभावक विद्यालय में प्रवेश करते हैं तो उन्हें भी इसी तरह से सम्मान देते हुए सदैव विद्यालय में स्वागत करें। माता ने परिश्रम करके अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा के लिए अध्यापन कराया, निश्चित ही यह एक मिसाल है।

उनकी मेहनत व आशीर्वाद के कारण ही बालक इस मुकाम तक पहुंच सका है। मेधावी छात्र के अच्छे अंक आने के लिए विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई ज्ञापित की।

एलेक्सियूस ने इस दौरान विद्यालय में पहुंचे अतिथियों को अपने जीवन का परिचय दिया व जीवन के कठिन समय व अपने परिश्रम के बारे में विस्तार से बताया, जिसे सुन उनकी माता की आंखें खुशी से नम हो गई।
जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर केएल महिलांगे ने कहा, आज बहुत ही हर्ष का दिन है, परिवार की उपलब्धि के साथ ब्लॉक, जिला व प्रदेश के लिए भी उपलब्धि है। मैं हृदय से छात्र के उज्जवल भविष्य का कामना करता हूँ तथा बाकी बच्चों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

आगे कहा कि बाल्य अवस्था खेलने, किशोर अवस्था पढ़ाई तथा युवा अवस्था जिम्मेदारी लेने का होता है। इस दौरान कोरोना से बचाव के गाइडलाइन के बारे में नियमों को भी साझा करते हुए नियमों का पालन करने की सुझाव दी। उपस्थित सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि आप सभी बच्चों के कला को परखिये व जिस बच्चों की जिस कार्य में रुचि हैं, उस रुचि वाले कार्यों व कर्तव्य के प्रति जागरूक कर छात्रों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करें। यदि एक भी बालक आपके मार्गदर्शन पर आगे बढ़ता है, तो वो एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।

इस दौरान प्राचार्य राजेन्द्र भगत ने कहा कि इस दुनिया मे कुछ ऐसे बच्चें होते हैं, जो अपने कर्तव्यों से इतिहास रच जाते हैं। ऐसे ही छात्र एलेक्सियूस के कारण घर-परिवार तो गौरवान्वित हुआ है, इसके साथ-साथ हमारा क्षेत्र व विद्यालय भी गौरवान्वित हुआ है। निश्चित रूप से इस कार्य से विद्यालय के शिक्षक भी अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news