राजनांदगांव

जमानत से छूटे पति को स्कूटी में लेने पहुंची छन्नी साहू
09-Feb-2022 1:11 PM
जमानत से छूटे पति को स्कूटी में लेने पहुंची छन्नी साहू

 एट्रोसिटी मामले में तीन दिन पहले किया था सरेंडर, अब भी बिना सुरक्षा विधायक का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू को जमानत मिल गई है। तीन दिन पहले एट्रोसिटी के तहत दर्ज मामले में विधायक छन्नी साहू ने पति को पुलिस हवाले किया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पति को अदालती आदेश के बाद जेल भेज दिया था। विधायक श्रीमती साहू का पति के खिलाफ एकतरफा मुकदमा दर्ज करने पर सख्त ऐतराज रहा है।

कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता तरूण सिन्हा की अगुवाई में अवैध रेत परिवहन करते चालक के साथ चंदू साहू द्वारा मारपीट किए जाने के मामले पर एट्रोसिटी के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। वहीं छन्नी साहू ने भी अवैध रेत तस्करी के बढ़ते मामलों में रोक लगाने और पति के खिलाफ एकतरफा पुलिस कार्रवाई को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। माना जा रहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के कारण विधायक की शिकायत को नजर अंदाज किया गया। जबकि दूसरे पक्ष के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाइ की गई।

इस बीच तीन दिन पहले पति को विधायक ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद अदालत के आदेश पर उन्हें जेल भेजा गया। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट मंसूर अहमद की अदालत ने जमानत दे दी।
कोर्ट के आदेश के बाद विधायक छन्नी साहू पति को लेने के लिए जेल परिसर में पहुंची। वहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात स्कूटी में सवार होकर साहू दंपत्ति गांव के लिए रवाना हो गए। वहीं मानव मंदिर चौक में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। फूल-मालाओं से विधायक और उनके पति का स्वागत कर पटाखे भी फोडे।

गौरतलब है कि एट्रोसिटी मामले में तीन दिन पहले विधायक श्रीमती साहू ने अपनी सुरक्षा को वापस लौटाते  हुए अपने पति को सरेंडर करवाया था। इसके बाद विधायक श्रीमती साहू अपनी स्कूटी से निकल गई थी।  वहीं विधायक श्रीमती साहू बिना सुरक्षा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा कर रही है। ज्ञात हो कि छुरिया का इलाका नक्सल क्षेत्र माना जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news