राजनांदगांव

राजस्व प्रकरणों के निराकरण अभियान चलाकर गांव में लगाएं शिविर
09-Feb-2022 3:29 PM
राजस्व प्रकरणों के निराकरण अभियान चलाकर गांव में लगाएं शिविर

नदी के किनारे और गौठानों में करें सघन पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 09 फरवरी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत मजदूरों को उनके खाते में राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए गांव-गांव में शिविर लगाकर नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, ऋण पुस्तिका का वितरण अभियान चलाकर करना है। धान की फसल के बदले अन्य फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना एवं फसल चक्र परिवर्तन की समीक्षा करने कहा। वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय करने के लिए सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है। वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के लिए महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खाद की कीमतों में वृद्धि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बारिश में जून माह में वृक्षारोपण के लिए तैयारी करने निर्देश दिए। नदी के किनारे और गौठानों में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण किया जाना है। इससे फल-फूल मिलने से गांव को लाभ होगा और पर्यावरण तथा भूमि सुधार होगा। उन्होंने सभी एसडीएम को इसके लिए भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। अच्छी गुणवत्ता के फलदार पौधे तैयार करने वनमंडलाधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने उक्त निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर सिन्हा ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके लिए सभी एसडीएम एवं उप कोषालय अधिकारी को संयुक्त खाता खोलने कहा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों को टीकाकरण, वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों से जोड़ा जाए। अवैध प्लाटिंग पर टीम बनाकर कार्रवाई करें।

जिले के 53 स्टेडियम में रंगाई-पोताई का कार्य प्रारंभ है, इसके लिए अभियान चलाकर करें। धनवंतरी मेडिकल दुकानों में दवाईयों की बिक्री होनी चाहिए। इस दिशा में विशेष कार्य करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 10 बजे से कार्य पर उपस्थित रहे तथा जिला मुख्यालय में निवास करें। लोक निर्माण विभाग अपने कार्यों में गति बढ़ाएं गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। निर्माण कार्य के लिए यह समय उपयुक्त है। सी-मार्ट के लिए नगरीय निकाय में स्थान का चिन्हांकन करें।

जिपं सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि नरवा के 90 प्रतिशत कार्य प्रारंभ है, जिन्हें बारिश के पहले पूरा करना है। सभी जनपद सीईओ हर विकासखंड में मॉडल नरवा का निर्माण करें। आगामी वृक्षारोपण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते फेसिंग कर फलदार वृक्ष लगाएं। आजीविका संवर्धन के लिए सभी गौठानों में कार्यों में गति लाने की जरूरत है। मॉडल गौठान को यथाशीघ्र पूरा करें। यहां समूह की महिलाओं को विभिन्न तरह के कार्य मिलते रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी एसडीएम वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news