राजनांदगांव

मितानिनों ने भवन हस्तांतरन का किया विरोध
09-Feb-2022 3:46 PM
मितानिनों ने भवन हस्तांतरन का किया विरोध

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
मितानिनों व महिला आरोग्य समिति ने बुधवार को मितानिन भवन को दूसरे को हस्तांतरित करने का विरोध करते जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

मितानिनों ने ज्ञापन में कहा कि मितानिन भवन को किसी दूसरे संस्था को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इस भवन में प्रतिदिन मितानिन संकुल व महिला आरोग्य समिति बैठक होती है।
 उन्होंने बताया कि महिला आरोग्य समिति प्रशिक्षण  144 मितानिन एवं 1440 महिला आरोग्य समिति के सदस्य हिस्सा लेते हैं। उन्होंने मांग करते कहा कि इस भवन को मितानिन भवन ही रहने दिया जाए। दूसरे को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को रोका जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएग।

इस दौरान रेशमा गायकवाड़, लता साहू, टिकेश्वरी साहू, जानकी साहू, लीला कोसरे, मानसी यादव, सरिता निषाद, टिकेश्वरी, जयती प्रजापति, ललिता यादव, सरोज प्रधान, लता चंद्राकर, संतोषी यादव, किरण, भुनेश्वरी, नंदनी जोशी, नीरा, चित्रलेखा, रानी, ललिता वैष्णव समेत मितानिन व महिला आरोग्य समिति की महिलाएं शामिल थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news