राजनांदगांव

एनएसयूआई ने की मूणत के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग
09-Feb-2022 4:00 PM
एनएसयूआई ने की मूणत के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं उनके साथियों द्वारा सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का उपयोग एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के युवा साथियों के साथ मारपीट की गई है, जो कि कानून के विरुद्ध कृत्य है। इस दौरान उन्होंने हमारे राष्ट्रीय नेता पर अभद्र टिप्पणी करते अमर्यादित भाषा का उपयोग निंरतर किया है। जिससे हम सभी को ठेस पहुंची है।

एनएसयूआई पूर्व संयोजक जयंत बघेल एवं आदित्य वैष्णव ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं उनके साथी निरंतर अभद्र कृत्य कर रहे हंै। चाहे अपशब्दों का उपयोग हो या पुलिस के साथ हाथापाई, सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज हो।  पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर तत्काल प्रभाव से एफआईआर कर गिरफ्तार किया जाए, जिससे समाज में ऐसी घटनाएं दोबारा न दोहराई जाए। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है, जिससे भाजपा के नेता बौखला गए हैं। इस कारण वह अभद्र भाषा का प्रयोग प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के ऊपर कर रहे हैं।

इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, शुभम शुक्ला, आदित्य वैष्णव, जंयत बघेल, उमेश साहू,  शेख मिनाज, गोपाल साहू, विक्रांत शुक्ला, शुभम प्रजापति, यमन शांडे, चमन मानिकपुरी, टिकेश देशलहरे, संजय सिन्हा आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news