राजनांदगांव

‘आश्वासन’ अभियान को दिखाई हरी झंडी
09-Feb-2022 4:04 PM
‘आश्वासन’ अभियान को दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
टीवी और कोविड के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में महापौर हेमा देशमुख व सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने ‘आश्वासन’ अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 100 दिन 100 जिलों में कोविड एवं टीबी के संक्रमण की कड़ी तोडऩे के अभियान ‘आश्वासन’ का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख व सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने किया।

मिली जानकारी के अनुसार पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा राजनांदगांव के 5 आदिवासी बाहुल्य विकासखंडों में प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से कोविड़ के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों में कोविड वैक्सीन के प्रति गलत धारणाओं, भ्रांतियों एवं झिझक को दूर कर आमजन को कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

साथ ही गांव स्तर पर टीबी के संभावित मरीजों को सक्रिय खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर बलगम की जांच करावाई जाएगी और रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निर्धारित नि:शुल्क टीबी का उपचार प्रदान किया जाएगा, ताकि टीबी जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। लोगों की जांच के लिए शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उनके घरों से ही जांच के लिए खखार परीक्षण के लिए परिवहन किया जाएगा ।

साथ ही सामुदायिक सहभागिता के पहलू को दृष्टिगत रखते अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों, प्रभावशाली लोगों एवं परंपरागत वैद्यों की भी सहायता ली जाएगी, ताकि गांव को टीबी मुक्त किया जा सके और टीबी के संबंध में लोग शिक्षित हों।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख व सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अभियान के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news