राजनांदगांव

केंद्रीय बजट का उद्योग व व्यापार में पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव-अग्रवाल
09-Feb-2022 6:06 PM
केंद्रीय बजट का उद्योग व व्यापार में पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव-अग्रवाल

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा जिला आर्थिक प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को भाजपा कार्यालय में संभाग प्रभारी शिव चंद्राकर एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरी, जिला संयोजक योगेश बागड़ी, महामंत्री त्रिलोचन बग्गा सहित प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे।

बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट का उद्योग एवं व्यापार में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजट में 68 प्रतिशत खरीदी स्थानीय उत्पाद की करने पर जोर दिया गया है। जिसके कारण आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी और देश के उद्योग धंधे तेजी से बढ़ेंगे और इसके कारण देश भी प्रगति करेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार की सभी नीतियां आम जनता के हित में बनाई गई है और बहुत उपयोगी है, कोई भी नया उद्योगपति 1000 रुपए से लेकर 12 करोड़ तक की लागत का नया उद्योग शुरू कर सकता है। जिसके लिए भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ से संपर्क करने पर उसे यथा योग्य सुविधा उपलब्ध कराने में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सहयोग एवं दिशा निर्देश देंगे।

 बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश बागड़ी ने सदस्यों से 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय के शहीद दिवस से लेकर 28 फरवरी तक आजीवन सहयोग निधि के संग्रह करने में प्रत्येक कार्यकर्ता, समर्थकों एवं शुभचिंतकों से सम्पर्क कर निधि संग्रह करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य केंद्र सरकार की सरल आर्थिक नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें । उक्त जानकारी प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी राकेश पंजवानी ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news