सरगुजा

मूणत का फूंका पुतला, एफआईआर की मांग
09-Feb-2022 8:55 PM
मूणत का फूंका पुतला, एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 फरवरी।
सरगुजा जिला कांग्रेस के महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की उपस्थिति में अम्बिकापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ इनायत अली के नेतृत्व में नगर के महामाया प्रवेश द्वार शहीद अब्दुल हमीद चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत द्वारा सार्वजनिक स्थल पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार करते हुए जातिगत टिप्पणी की गई। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए बुधवार की दोपहर महामाया प्रवेश द्वार शहीद अब्दुल हमीद चौक में राजेश मूणत का पुतला दहन किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

इनायत अली ने कहा कि राजेश मूणत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पर अभद्र टिप्पणी किए है,इस तरह का भाषा का उपयोग उनके द्वारा निरंतर किया जाता है, इनके द्वारा पुलिस के साथ सार्वजनिक रूप से हाथापाई गाली गलौज भी किया गया है,जो उचित नहीं है। इस तरह के व्यक्ति के ऊपर तत्काल प्रभाव से एसटी एससी एक्ट के तहत एफआईआर करना चाहिए, जिससे समाज में ऐसी घटना दोबारा ना हो।

इस दौरान जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह,सचिव इश्तियाक बउवा खान, नीरज प्रकाश पांडे, इश्तियाक बउवा खान, अफसर अली, चंदन सिंह, गोल्डन ,फारुख बाबू, सलमान, अजहर खान, जुगनू आसिफ,नदीम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news