सरगुजा

अभाविप ने विवि में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया हल्ला बोल
09-Feb-2022 9:18 PM
अभाविप ने विवि में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया हल्ला बोल

कुलपति ने त्वरित समाधान करने की कही बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 फरवरी।
लगातार छात्रों के हितों की लड़ाई लडऩे वाली विद्यार्थी परिषद ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के खिलाफ घंटों नारेबाजी तथा आंदोलन प्रदर्शन किया। घंटों नारेबाजी के बाद कुलपति बाहर आये और छात्रों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण की बात कही है।

एबीवीपी की पांच सूत्रीय मांग के क्रम में पहला मामला विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना, सूचना/सामान्य निर्देश जो सामान्यत: छात्रों के लिए जारी होते हैं, उसे विश्वविद्यालय मात्र महाविद्यालय के आधिकारिक ईमेल में भेजकर अपना पल्ला झाड़ लेती है, दूरदराज ग्रामीण अंचल के छात्र विश्वविद्यालय की जानकारी से वंचित रह जाते हैं। छात्रों को जानकारी नहीं मिलने के कारण कई छात्र सत्र 2020-21 के पूरक परीक्षा से फार्म भरने के बाद भी जानकारी के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए। उक्त विषय पर एबीवीपी मांग करती है कि आगे से आने वाली सभी अधिसूचना विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अनिवार्यत: जारी किया जाए तथा दैनिक समचार पत्रों के माध्यम से भी निकाला जाय। उक्त मामले पर कुलपति द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी सूचनाएं वेबसाइट पर जारी होंगी।

इसी क्रम में दूसरी मांग शारीरिक शिक्षा के लिए संचालित पाठ्यक्रम बी.पी.ई.के परीक्षा परिणाम के पूर्णांक में तीनों वर्षों के अंकसूची में भिन्नता है, जहाँ प्रथम वर्ष में पूर्णांक 1050 अंकित है, जबकि वहीं पूर्णांक आगे चलकर तृतीय वर्ष के अंकसूची में 1100 हो गया है। ऐसा किसी एक छात्र के साथ नही बल्कि समस्त छात्रों के साथ हुआ है, इस समस्या पर एबीवीपी ने त्वरित से समाधन की मांग की। इस मुद्दे पर कुलपति ने कहा कि इस समस्या का समाधान कुछ दिवसों में करेंगे।

तीसरी मांग सत्र 2019-20 में बीएड प्रथम वर्ष की अंकसूची की मूलप्रति आजतक छात्रों को उपलब्ध नहीं हो पाई तथा पीजी कॉलेज में भी बीएससी प्रथम वर्ष गणित संकाय के छात्रों की अंकसूची की मूलप्रति भी छात्रों को उपलब्ध नहीं हुई है, एबीवीपी माँग करती है कि जल्द से जल्द उनको अंकसूची की मूलप्रति उपलब्ध करावे, इस मांग पर कुलपति द्वारा 1 सप्ताह के अंदर सभी को उपलब्ध कराने की बात कही है।

चौथी मांग विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्रों के लिए सहायता नम्बर ज्यादातर समय में बंद रहता है, जारी तीन छात्र सहायता नम्बर में 2 दो नम्बर बंद रहते एक नम्बर के भरोसे 75 हजार छात्रों की समस्या का कैसे समाधान होगा। इसमें एबीवीपी मांग करती है कि जो छात्र सहायत नम्बर बंद है, उनके स्थान पर परिवर्तन करके दूसरे नए नम्बर जारी किए जाए या पुराने नम्बरों को पुन: प्रारंभ किया जाय।

विश्वविद्यालय ने इस मांग को भी माना और तुरंत छात्र सहायता के लिए जारी नम्बरों को प्रारंभ करने की बात कही।

पांचवी मांग विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-21 जारी मुख्य परीक्षा परिणाम को आये हुए छ: महीने अधिक का समय होने वाला है, लेकिन अभी काफी परीक्षा परिणाम रोके गए हैं, जिसके कारण कई छात्र पूरक परीक्षा से वंचित हो गए हैं। इस पर भी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एबीवीपी को आश्वासन किया गया कि इस समस्या का समाधान भी यथासंभव करेंगे।

अभाविप सरगुजा के विभाग संयोजक निखिल मराबी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी तथा विश्वविद्यालय प्रशासन होगी।

उक्त प्रदर्शन के दौरान विभाग संगठन मंत्री मनीष पुनाचा, विभाग छात्रा प्रमुख वर्षा गुप्ता, जिला संयोजक सूर्यकांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी, नगर मंत्री अविनाश मण्डल, नगर मंत्री उदयपुर सोमारू यादव, लखनपुर नगर मंत्री संस्कार पांडेय, नगर सह मंत्री मुस्कान सिंग, यशराज सिंग, पिंटू पांडेय, आनन्द यादव, गोपाल सिंह, राहुल, अभिषेक कुशवाहा, आर्यन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राज गर्ग, गोपाल पैकरा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news