राजनांदगांव

देवेश के हत्यारे को फांसी देने गांव में रैली
10-Feb-2022 2:37 PM
देवेश के हत्यारे को फांसी देने गांव में  रैली

ग्रामीणों ने कहा मौत ही कातिल के लिए उचित सजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
इंदामरा गांव के 12 वर्षीय देवेश साहू की हत्या के आरोप में पकड़ाए गांव के तुलसी साहू को मौत की सजा देने की मांग उठने लगी है। ग्रामीणों ने गांव में  रैली निकालकर हत्यारे को फांसी देने की मांग की है।
सरकार और अदालत से गुजारिश करते ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के लिए मौत ही एक उचित सजा होगी, ताकि अपराधियों में डर कायम हो।

ज्ञात हो कि करीब 8 माह पहले देवेश साहू अचानक लापता हो गया था। गुम बालक का शव डोंगरगढ़ क्षेत्र के निगो बांध में मिला था। पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। नारको टेस्ट के बाद पुलिस ने पड़ोसी तुलसी साहू को ही हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया। तुलसी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी मत्स्य विभाग का कर्मचारी है। बांध में स्थित विभाग के एक कार्यालय में हत्या करने के बाद शव को पानी में आरोपी ने फेंक दिया था। आखिरकार पुलिस ने अहमदाबाद में नारको टेस्ट के जरिये आरोपी को धरदबोचा। इधर गांव में लगातार आरोपी को मौत की सजा देने के लिए युवा, युवती, बुजुर्ग और महिलाएं  रैली के जरिये आवाज उठा रही हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news