राजनांदगांव

किसानों की आय बढऩे से वाहन-जमीन खरीदी में आई तेजी
10-Feb-2022 2:41 PM
किसानों की आय बढऩे से वाहन-जमीन खरीदी में आई तेजी

पंजीयन राजस्व का 84.75 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
शासन की किसान हितैषी योजनाओं का प्रभावी असर रहा है। समर्थन मूल्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य में वनोपज खरीदी, किसानों की ऋण माफी जैसी योजना के तहत राशि मिलने से बाजार गुलजार रहा है। किसानों के जेब में सीधे पैसे गए हैं। किसानों की आय बढऩे से वाहन खरीदी एवं जमीन खरीदी में तेजी आई है। जिससे मार्केट बूम कर रहा है। जमीन खरीदी बढऩे से पंजीयन राजस्व में वृद्धि हुई है।

जिले के लिए इस वर्ष 70 करोड़ 70 लाख पंजीयन राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके विरूद्ध 59 करोड़ 92 लाख का लक्ष्य प्राप्त किया गया, जो लक्ष्य का 84.75 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की तुलना में पंजीयन राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष 48 करोड़ 82 लाख रुपए राजस्व प्राप्ति हुई थी। जिससे इस वर्ष बढक़र 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दस्तावेज पंजीयन की संख्या भी बढ़ी है। अप्रैल से लेकर जनवरी के मध्यम 15 हजार 387 दस्तावेज पंजीयन रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2531 अधिक है। वर्तमान में नगर निगम एवं उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों के मामले में बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत की स्थलवार दरों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए 30 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत घटाकर लागू किया गया है। जिसका सीधा लाभ जनसामान्य को मिल रहा है।

दिसंबर एवं जनवरी में विगत दो माह में 3 हजार 409 वाहनों की खरीदी की गई है।
दिसंबर 2021 में 1437 वाहनों की खरीदी की गई है। जिसमें 96 ट्रेक्टर, 6 ई-रिक्शा, 11 ई-रिक्शा पी, 4 जेसीबी, 34 एलजीवी एचजीवी, 10 हार्वेस्टर, 2 मैक्सी कैब, 1100 मोटर साइकिल, 13 मोपेड, 147 एलएमव्ही, 1 ओमनी बस, 9 ऑटो गुड्स, 1 ऑटो पी, 2 ट्रेक्टर काम वाहनों की खरीदी की गई। इसी तरह जनवरी 2022 में 109 ट्रेक्टर, 7 ई-रिक्शा पी, 3 जेसीबी, 71 एलजीवी एचजीवी, 3 हार्वेस्टर, 1 मैक्सी कैब, 720 मोटर साइकिल, 9 मोपेड, 173 एलएमव्ही, 2 ओमनी कार, 13 ऑटो गुड्स, 1 ट्रेक्टर काम वाहनों की खरीदी की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news