राजनांदगांव

कालाबाजारी की शिकायत, दुकानों में दबिश
10-Feb-2022 3:54 PM
कालाबाजारी की शिकायत, दुकानों में दबिश

राजनांदगांव, 10 फरवरी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिले में यूरिया की अधिक मूल्य एवं कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर डोंगरगांव विकासखंड में यूरिया को अधिक दाम पर बेचने वाले निजी विक्रय परिसरों पर छापामारी की गई। कलेक्टर ने निजी अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध उर्वरक अधिक मूल्य एवं कालाबाजारी जैसी शिकायत मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे ने बताया कि डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में मेसर्स सोनकर कृषि केन्द्र परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
 परिसर में यूरिया 550 रुपए का कृषकों को विक्रय प्रतिबैग एवं अघोषित गोदाम में एनपीके 161 बैग मौके पर पाया गया, जिसे उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 3 के तहत कार्रवाई करते 15 दिवस के लिए अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया। उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे ने वर्तमान रबी फसलों के खराब होने की स्थिति पर चिंता जाहिर करते निजी अनुज्ञप्तिधारियों से कृषकों के हित में वर्तमान आवश्यकतानुसार निर्धारित मूल्य पर ही यूरिया एवं अन्य खाद का विक्रय करने की अपील की है। जिससे कृषक अनावश्यक वित्तीय नुकसान व परेशानी से बच सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news