राजनांदगांव

जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाएं घर-घर-आलोक
10-Feb-2022 4:02 PM
जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाएं घर-घर-आलोक

प्रदेश अध्यक्ष ने ली वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी
। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे,  राजनांदगांव प्रभारी रमना मूर्ति, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के अनुमोदन पश्चात असंगठित कामगार कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की 9 फरवरी को वर्चुअल बैठक आयोजित की।

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगन्द्र दास वैष्णव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे  द्वारा वर्चुअल बैठक लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभ दिलाने की बात कही। वहीं राजनांदगांव जिले पदाधिकारियों को डिजिटल अभियान के तहत 60 हजार नए कांग्रेस सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। वर्चुअल बैठक में प्रभा दास वैष्णव, शंकर देशलहरे, नेमदा साहू, लक्की चंद्राकर, नरेन्द्र नागारची, बिसहत साहू, बबलू सेन, सुनील कोठारी, ठाकुरराम साहू,  शीतल साहू, नरोत्तम साहू, किशोर साहू, राजू भैया, उमर सिंह ठाकुर, ओमचरण, शैलेन्द्र वैष्णव आदि उपस्थित थे।

ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल देशलहरे ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें 4 उपाध्यक्ष, 6 महामंत्री, 4 सचिव व 7 सदस्य को शामिल किया है। जिसमें उपाध्यक्ष संजय देशमुख, गुमान ढीमर, भोलेशंकर शुक्ला, योगेन्द्र वर्मा, लक्की चंद्राकर, महामंत्री नरेन्द्र नागरची, अभिषेक पाटिला, ओम मारकंडे, सुनील साहू, राजेन्द्र शुक्ला, नरेन्द्र देवांगन, सचिव केशरचंद साहू, कुलेश्वर साहू, बीसमत साहू, धर्मेन्द्र साहू व सदस्य इंद्रजीत नेताम, जनक रामकंवर, दिनेश साहू, ढालसिंग सिन्हा, राजेन्द्र साहू, चिराग सेवई, लक्ष्मण देशलहरे को बनाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news