राजनांदगांव

मेयर ने किया उद्यान-नाली निर्माण का भूमिपूजन
10-Feb-2022 4:05 PM
मेयर ने किया उद्यान-नाली निर्माण का भूमिपूजन

राजनांदगांव, 10 फरवरी । महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने गत् दिनों वार्ड नं. 19 स्थित 18 एकड पुलिस लाइन में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 13.93 लाख रुपए की लागत से उद्यान निर्माण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत मधुकर वंजारी, सतीश मसीह विनय झा, अरविन्द्र वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, शरद सिन्हा, रानू जैन, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, गगन आईच, अरूण दामले, जीवन चतुर्वेदी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत नाली का निर्माण कराया जा रहा है। उद्यान निर्माण में फैसिंग, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था, विद्युत कार्य एवं जीम उपकरण लगाया जाएगा। जिससे पुलिस लाइन वासियों को मनोरंजन के लिए एक अच्छा स्थान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news