राजनांदगांव

कोटवार के दोषी होने पर वारिस को प्राथमिकता नहीं - संभागायुक्त
10-Feb-2022 4:45 PM
कोटवार के दोषी होने पर वारिस को प्राथमिकता नहीं - संभागायुक्त

अस्थायी कोटवार नियुक्ति का अधिकार तहसीलदार को

राजनांदगांव, 10 फरवरी। संभागायुक्त महादेव कावरे ने कार्य में उपेक्षा व लापरवाही बरतने के कारण कोटवार मेघराम से संबंधित प्रकरण में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव द्वारा पारित आदेश को विधिसम्मत नहीं होने के कारण निरस्त करते अपीलार्थी भरतलाल बंजारे की अपील को स्वीकार करते नायब तहसीलदार घुमका के आदेश को यथावत रखा है।

उल्लेखनीय है कि कार्य में उपेक्षा एवं लापरवाही बरतने के कारण नायब तहसीलदार घुमका जिला राजनांदगांव ग्राम बहेराभांठा को पदच्युत किया गया था, जिस पर कोटवार मेघराम ने अपने पुत्र रामसुख को ग्राम बहेराभांठा को कोटवारी कार्य के लिए नियुक्त करने हेतु नायब तहसीलदार घुमका को आवेदन किया गया था। इसके लिए नायब तहसीलदार घुमका द्वारा ईस्तहार का प्रकाशन भी कराया गया था। प्रकरण में उभयपक्ष की सुनवाई कर उनके चरित्र संबंधी प्रमाण पत्र थाना घुमका से आहुत किया गया।

ग्राम पंचायत बहेराभांठा द्वारा अपीलार्थी भरतलाल बंजारे को कोटवार नियुक्त करने के संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर एसडीएम राजनांदगांव ने भरतलाल को अस्थायी कोटवार नियुक्त करने का आदेश पारित किया गया, जिस आदेश के विरूद्ध उत्तरवादी रामसुख ने अपील प्रस्तुत की थी। जिसमें उभय पक्ष को सुनवाई के बाद 9 अक्टूबर 2020 को नायब तहसीलदार घुमका के आदेश को निरस्त करने का आदेश पारित किया गया।

संभागायुक्त महादेव कांवरे ने इस संबंध में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पारित आदेश को विधिसम्मत नहीं होने से निरस्त किया और अपीलार्थी भरतलाल की अपील को स्वीकार करते न्यायालय नायब तहसीलदार घुमका जिला राजनांदगांव के पारित आदेश को यथावत रखा है। यह भी फैसला किया गया कि यदि पूर्व कोटवार को किसी दोष के कारण पदच्युत किया गया, तो उनके वारिस को कोटवार नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दी जा सकती।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news