राजनांदगांव

फर्जी रायल्टी पर्ची खेल में रेत माफियाओं ने काटी चांदी
12-Feb-2022 12:10 PM
फर्जी रायल्टी पर्ची खेल में रेत माफियाओं ने काटी चांदी

 

   खुज्जी विधायक छन्नी साहू की शिकायत पर अपराध दर्ज   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
छुरिया इलाके में अवैध रेत खनन के मामले में अब प्रशासन ने खुज्जी विधायक छन्नी साहू की शिकायत पर रेत माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की शिकायत में पुलिस के हाथ चौंकाने वाले मामले लगे हैं। जिसमें फर्जी रॉयल्टी खेल के जरिये रेत माफियाओं ने सरकार को चूना लगाया है। गौण खनिज से मिलने वाली राजस्व से प्रशासन को हाथ धोना पड़ा।

छुरिया थाने में विधायक की शिकायत के बाद सन्नी भाटिया व अन्य के नाम पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। लंबे समय से रेत खनन का मामला कांग्रेस की आपसी लड़ाई की वजह रहा है। इसी मामले में एक पक्ष के शिकायत पर विधायक के पति चंदू साहू को मारपीट के आरोप में जेल भी जाना पड़ा। अब विधायक ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए शिकायत की थी।

पुलिस ने मामले की जांच करते बताया कि 4 दिसंबर को वन नाका चिरचारी द्वारा स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी-08-एएम-3698 को जब्त किया गया था। खनिज अभिवहन पास पर्ची क्रमांक 1852256 एवं पुस्तिका क्रमांक 18523 पेश करने पर गाड़ी को छोड़ा गया। 21 दिसंबर 2021 को रॉयल्टी पर्ची होने की शिकायत की गई थी। जिस रायल्टी पर्ची को फर्जी बताया गया उसका पास क्रमांक 1852256 है। खनिज प्रेषण 4 दिसंबर 2021 एवं वाहन क्रमांक सीजी-08-एएम-3698 व वाहन मालिक का नाम चंद्रप्रकाश वर्मा खनिज गंतव्य स्थल छुरिया तथा वाहन चालक का नाम वीर सिंह दर्शाया गया है। अभिवहन पास जारी करने के हस्ताक्षर रायल्टी पर्ची में नहीं है। धोखाधड़ी के इस मामले में खनिज विभाग द्वारा जांच पश्चात कूट रचना एवं फर्जी होना पाए जाने के बाद छुरिया थाने में वाहन क्र. सीजी-08-क्यू-9297 के मालिक सन्नी भाटिया एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में पट्टेदार मनिंदर सिंह गरचा द्वारा एक जनवरी 2022 को कार्यालय में उपस्थित होकर रॉयल्टी पर्ची क्रमांक 1852256 की द्वितीय प्रति प्रस्तुत की गई और कहा गया कि जो रॉयल्टी पर्ची 1852256, 4 दिसंबर 2021 को वाहन क्रमांक सीजी-08-एएम-3698 को जारी की गई और इसे वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरिया के समक्ष पेश किया गया। वह पट्टेदार अथवा कर्मचारी द्वारा जारी नहीं किया गया। रायल्टी पर्ची में जारी करने वाले का नाम, हस्ताक्षर और तारीख भी दर्ज नहीं है। पट्टेदार के बयान में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद रेत माफियाओं क विरुद्ध कार्रवाई की गई।

  दूसरे धड़े की मुश्किलें बढ़ी  
विधायक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद रेत माफियाओं के अलावा कांग्रेस के दूसरे धड़े के क्षेत्रीय नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। अवैध रेत उत्खनन के मामले में विधायक के पति पर आदिवासी युवक के साथ हाथापाई किए जाने के मुद्दे को कांग्रेस के एक दूसरे गुट ने जोरदार तरीके से उछाला। नतीजतन विधायक पति को सलाखों के पीछे जाना पड़ा। अब विधायक ने कड़ा रूख अख्तियार कर कांग्रेस के दूसरे गुट के नेताओं को परेशानी में खड़ा कर दिया है। यहां यह बता दें कि विधायक के खिलाफ कांग्रेस के नेता तरूण सिन्हा और उनके करीबियों ने जमकर मामले को उछाला। माना जा रहा है कि आदिवासी समाज को उकसाने के मामले में भी तरूण सिन्हा की कथित भूमिका रही है। चर्चा है कि अवैध रेत उत्खनन के मामले में तरूण सिन्हा की भी तथाकथित मिलीभगत है। लिहाजा विधायक ने अब पूरे प्रकरण को लेकर जवाबी हमला बोल दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news