राजनांदगांव

रासायनिक खाद को लेकर गलत आंकड़ा पेश कर रही है राज्य सरकार - मधुसूदन
12-Feb-2022 3:59 PM
रासायनिक खाद को लेकर गलत आंकड़ा पेश कर रही है राज्य सरकार - मधुसूदन

राजनांदगांव, 12 फरवरी । जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने दावा किया है कि रासायनिक खाद जो कि रबी फसल के लिए आवश्यक है, उसमें यह कहना है कि केंद्र ने कटौती कर दी, यह राज्य सरकार के झूठे आंकड़े हैं। राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही राज्य के किसानों को बाजार में डबल कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है। राज्य सरकार ने प्राप्त आवंटन का 60 प्रतिशत हिस्सा व्यापारियों व 40 प्रतिशत हिस्सा सोसाइटियों को आबंटित किया है। जिसके चलते किसानों को बाजार से खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

श्री यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष गत् वर्ष की तुलना में रबी फसल के लिए 5 प्रतिशत वृद्धि कर खाद का कोटा आबंटित करती है। राज्य सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि पिछले वर्ष कितना खाद रबी फसल के लिए मिला था, उसमें 5 प्रतिशत अधिक खाद मिला या नहीं । यह तय है कि राज्य के कोटे में जितना खाद मिलना चाहिए, उतना खाद मिला है, लेकिन दुर्भाग्य इस बात की है कि राज्य ने सोसाइटी से ज्यादा व्यापारियों को आबंटित कर दिया, इसलिए सोसाइटी में खाद नहीं है, पर व्यापारियों के पास खाद उपलब्ध हैं और वह दोगुनी रेट में किसानों को बेच रहे हैं। मूल्य नियंत्रण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन दोगुनी रेट में बिक रही खाद की कीमत का राज्य सरकार इसे नियंत्रण नहीं कर पा रही है, क्योंकि इसके लिए व्यापारियों ने सरकार को भारी कीमत चुकाई है, तभी उन्हें सोसाइटी से ज्यादा खाद मिला है।

मधुसूदन यादव ने दावा किया कि पिछले साल से 5 प्रतिशत बढ़ाकर राज्य सरकार को आवंटन प्राप्त हुए हैं। गलत आंकड़े प्रस्तुत कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। अपने आपको किसान हितैषी बताने वाली सरकार क्या यह बताने की हिम्मत करेगी कि पिछले साल कितना आबंटन मिला, इस साल कितना आबंटन मिला और पिछले साल के आबंटन से इस साल के आबंटन में 5 प्रतिशत वृद्धि करके मिला था या नहीं मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news