राजनांदगांव

दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
12-Feb-2022 4:03 PM
दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 12 फरवरी। एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि शुक्रवार को भाजपा द्वारा सभी 20 मंडलों में मनाई गई।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, महामंत्रीद्वय सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने बताया कि आज इस पुण्यतिथि को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मना रही है और आज ही के दिन से आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत एवं एकात्म मानववाद की मूल अवधारणा के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने जिला भाजपा ने मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की। जिसके तहत राजनांदगांव उत्तर के प्रभारी सुरेश भीमनानी बनाए गए।

दक्षिण के प्रभारी राजेंद्र गोलछा, ग्रामीण के प्रभारी सावन वर्मा, डोंगरगढ़ शहर के प्रभारी विनोद खांडेकर शशिकांत द्विवेदी, ग्रामीण के प्रभारी रामजी भारती एवं मूलचंद लोधी, घुमका के प्रभारी सरोजनी बंजारे एवं राजेश श्यामकर, पांडादहा के प्रभारी रामजी भारती, धम्मन साहू, डोंगरगांव प्रभारी सौरभ कोठारी, छुरिया के सचिन बघेल, कुमर्दा के राजेश सिंघी, चौकी के दिनेश गांधी, कोडीकथा के प्रभारी संजीव शाह, मोहल्ला के प्रभारी मधुसूदन यादव, मानपुर प्रभारी नम्रता सिंह, सालेवारा प्रभारी अनिल अग्रवाल, गंडई प्रभारी नीलू शर्मा, छुईखदान प्रभारी भरत वर्मा, खैरागढ़ शहर प्रभारी रमेश पटेल एवं खैरागढ़ ग्रामीण के प्रभारी विकेश गुप्ता बनाए गए। मीडिया सेल के अनुसार शुक्रवार को सभी प्रभारियों ने मंडल स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत को समझाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही आजीवन सहयोग निधि का संग्रह भी किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news