राजनांदगांव

पत्रकार को निष्पक्षता से दायित्वों का करना चाहिए निर्वहन - टांडेकर
12-Feb-2022 4:04 PM
पत्रकार को निष्पक्षता से दायित्वों का करना चाहिए निर्वहन - टांडेकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत के मार्गदर्शन में पत्रकारिता विभाग द्वारा 10 फरवरी को एक दिवसीय अंतर्विभागीय व्याख्यान ‘मीडिया विधि और संविधान’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक  हेमंत नंदागौरी शामिल हुए।

प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कहा कि पत्रकार को पूरे निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। अच्छा पत्रकार सच को सामने लाने का कार्य करता है। वह समाज का दर्पण है।  साथ ही पत्रकारिता में रोजगार के अवसर के विषय पर भी बताया। डा. जागृत ने कहा कि पत्रकार को अफवाहों से दूर रहकर मुद्दे की तह तक जाकर सही खबरों की खोजबीन की जानी चाहिए। जिससे समाज को सही घटना की जानकारी प्रदान हो। साथ ही पत्रकारों को अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

मुख्य अतिथि प्रो. हेमंत नंदागौरी ने ‘मीडिया विधि और संविधान’ विषय से विद्यार्थियों को अवगत कराते बताया कि एक पत्रकार को कानून एवं संविधान के बारे में जानकारी होनी चाहिए, तभी वह किसी भी कार्य को उचित ढंग से कर पाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को मीडिया विधि एवं संविधान के अधिकारों को बताया। साथ ही न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं पत्रकारिता के बारे में विस्तार से समझाया एवं उनके कार्य एवं शक्ति से अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राध्यापक अमितेश सोनकर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राध्यापक रेशमी साहू, लोकेश शर्मा सहित पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news