राजनांदगांव

‘निजात’ कार्यक्रम, अंबागढ़ चौकी पुलिस की जनचौपाल
12-Feb-2022 4:28 PM
‘निजात’ कार्यक्रम, अंबागढ़ चौकी पुलिस की जनचौपाल

   नशीली पदार्थों से दूर रहने और नुकसान की दी जानकारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
अंबागढ़ चौकी पुलिस ने ग्राम भर्रीटोला में निजात कार्यक्रम का आयोजन कर जनचौपाल लगाया। इस दौरान मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान व स्कूली बच्चों को गुड-टच-बैड टच के बारे में जानकारी देते बचाव के लिए समझाईश भी दी।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस विभाग द्वारा आमजनों को नशामुक्ति के लिए जागरूक करने चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के दौरान 11 फरवरी को एसपी संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चोकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अं. चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा ग्राम भर्रीटोला में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को ड्रग्स, तम्बाखू, गुडाखू, नशीली दवाईयों तथा गांजे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक क्षति के बारे में विस्तार से जानकारी देते समझाया गया। साथ ही नशे का सहारा छोडक़र सादा जीवन व्यतीत करने की गुणों के बारे में बताया।  इस दौरान ग्राम पटेल शिवदर्शन नेताम, सरपंच भुनेश्वर चंद्रवंशी, उपसरपंच श्री पोसरिया तथा अन्य गणमान्य नागरिक, महिला एवं बच्चे शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभरी एवं टीम ग्राम भर्रीटोला के शासकीय स्कूल के बालक-बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ऐसी स्थिति निर्मित होने पर बालिकाओं को उससे बचाव के तरीके बारे में बताया गया। इस दौरान प्राचार्य जीएन वर्मा, प्रधान पाठक पीएस कुंजाम, शिक्षक अंकित द्विवेदी तथा अन्य शाला स्टॉफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news